23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेल में महबूब व जैबुन भी भगवान भास्कर को देंगे अर्घ

मोतिहारी : सेंट्रल जेल मोतिहारी में लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा की तैयारी शुरू है. महापर्व के चार दिवसीय अनुष्ठान की तैयारी में आपसी सौहार्द की झलक भी दिख रही है. आपसी कटूता व भेदभव से उपर उठ बंदियों ने घाट की सफाई व रंग-रोगन का वीरा उठाया है. घटों की सफाई में गुरूवार […]

मोतिहारी : सेंट्रल जेल मोतिहारी में लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा की तैयारी शुरू है. महापर्व के चार दिवसीय अनुष्ठान की तैयारी में आपसी सौहार्द की झलक भी दिख रही है. आपसी कटूता व भेदभव से उपर उठ बंदियों ने घाट की सफाई व रंग-रोगन का वीरा उठाया है. घटों की सफाई में गुरूवार से बंदी जुट गये है.

इस बार 36 महिला व 33 पुरूष बंदी भगवान भास्कर को अर्ध देंगे. उनके साथ महबूब मियां व जयबुन नेशा भी चार दिवसीय अनुष्ठान पर उपवास रख भगवान भास्कर की अराधना करेंगे. छठ पूजा को लेकर बंदियों में काफी उत्साह है. जेल अधीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि इसबार महिला बंदी सरस्वती देवी, फुल कुमारी देवी, बबिता देवी, कुंति देवी, शांति देवी, इंद्रपति देवी, राजपति देवी, निर्मला देवी, सुनरी देवी, जैमती देवी, मालती देवी, सुनीता देवी, मंजू देवी, सुशीला देवी, गीता देवी, रंजू देवी, गीता देवी, तारा देवी, गुडि़या देवी, लालमुनी देवी, मराछो देवी, प्रभावति देवी, बिंदा देवी, बैधी देवी,

समारी देवी व कुंति देवी तथा पुरूष बंदियों में अकुल राम,रामानंद सिंह, ढोरा महतो, सुरेश यादव, दिनेश राम, दुखी सहनी, सुनील पंडित, महबूब अंसारी, हरि चौधरी, संतोष ठाकुर,कृष्ण कुमार,अनुरूद्ध पासवान, पंकज कुमार पाण्डेय, धनेश्वर महतो, रूपलाल प्रसाद यादव, डा ब्रजभूषण प्रसाद व रवि भूषण छठव्रत कर रहे है. जेलर राजेश कुमार ने बताया कि छठव्रतियों व उनके बच्चों को जेल प्रशासन की तरफ से नया वस्त्र व पूजन सामग्री दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें