पहल. सदर अस्पताल के हर वार्ड में रंगीन टीवी की सुविधा
Advertisement
मरीजों को बेड पर मिलेंगी देश-दुनिया की ताजा खबरें
पहल. सदर अस्पताल के हर वार्ड में रंगीन टीवी की सुविधा मरीजों को होगा अपने घर का एहसास मरीजों को शीघ्र लाभ मिलने की उम्मीद मोतिहारी : सदर अस्पताल में मरीजों को अपने घर का एहसास दिलाने के लिए स्वास्थ्य विभाग अब प्रत्येक वार्ड में रंगीन एलसीडी टीवी लगायेगी. यह प्रक्रिया नवंबर माह के अंत […]
मरीजों को होगा अपने घर का एहसास
मरीजों को शीघ्र लाभ मिलने की उम्मीद
मोतिहारी : सदर अस्पताल में मरीजों को अपने घर का एहसास दिलाने के लिए स्वास्थ्य विभाग अब प्रत्येक वार्ड में रंगीन एलसीडी टीवी लगायेगी. यह प्रक्रिया नवंबर माह के अंत तक पूरी कर ली जायेगी. इसके लिए विभाग ने कवायद शुरू कर दी हे. सिविल सर्जन डाॅ प्रशांत कुमार ने इसके लिए स्वास्थ्य प्रबंधक को निर्देश जारी किया है. रंगीन टीवी लगाने का उद्देश्य यह बताया गया है कि अस्पताल में भर्ती होनेवाले मरीज जिला-जवार व देश-दुनिया की खबरों से वंचित न हों. साथ ही मनोरंजन का भी लाभ ले सके.
सदर अस्पताल के वार्ड: मोतिहारी सदर अस्पताल के बच्चा वार्ड, सर्जिकल वार्ड, मेडिकल वार्ड, महिला वार्ड, कालाजार वार्ड आदि में रंगीन एलसीडी लगाने की योजना है. इस योजना के अंतर्गत विभाग का मानना है कि सभी चैनलों के अतिरिक्त लाफ्टर चैनल भी रहेंगे, जो मरीजों को हंसाने का काम करेंगे. सदर अस्पताल में अभी डाॅक्टर्स रूम में एक एलसीडी टीवी लगी है, जिससे चिकित्सक समाचार वगैरह देखते हैं या फिर मनपसंद चैनल देख मनोरंजन करते हैं.
इंफेक्शन फ्री बनाया गया वार्ड: स्वास्थ्य विभाग द्वारा रोगियों के हित में सभी वार्डों का मॉस्क्यूटो फ्री वार्ड बनाया जायेगा. सभी वार्डों को इंफेक्शन फ्री बनाया गया है. 24 घंटे मरीजों को नर्स की देखरेख में रखा जाता है. मरीजों की सुरक्षा के लिए निजी गार्ड रखे गये हैं. इसके अतिरिक्त अस्पताल कैंपस में मरीजों के भ्रमण के लिए बागवानी विकसित किया गया है. बैठने के लिए कैंपस में सीटों का निर्माण कराया गया है.
मोतिहारी का सदर अस्पताल
सिविल सर्जन के आदेशानुसार सभी वार्डों में एलसीडी टीवी लगायी जायेगी. इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. नवंबर माह के अंत तक लग जाने की उम्मीद है.
विजय चंद्र झा, स्वास्थ्य प्रबंधक, सदर अस्पताल
पत्रकारों को भी पास
सदर अस्पताल में प्रवेश के लिए पत्रकारों को भी मिलेंगे पास. स्वास्थ्य विभाग मरीजों के एटेंडेंट के लिए एम्स की तर्ज पर पहले से पास जारी कर दिया है. अब अस्पताल परिसर में प्रवेश के लिए पत्रकारों को भी पास मिलेगा, जिस पर सिरियल नंबर अंकित रहेगा. प्रवेश के समय पत्रकारों को एक रजिस्टर पर अपना नाम एवं हाउस का नाम अंकित करना होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement