11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दलित को गांव छोड़ने का जारी किया फरमान

मोतिहारी : बंजरिया के बेलाडीह में दबंगों ने एक दलित परिवार को गांव से अलग घर बनाने का तुगलकी फरमान जारी किया. महिला ने विरोध किया तो उसके उपर केरोसिन छिड़क जिंदा जलाने का प्रयास किया गया. उसे बचाने आयी एक दुसरी महिला पर माचिस की तिल्ली जार गिरी, जिससे उसके साड़ी में आग पकड़ […]

मोतिहारी : बंजरिया के बेलाडीह में दबंगों ने एक दलित परिवार को गांव से अलग घर बनाने का तुगलकी फरमान जारी किया. महिला ने विरोध किया तो उसके उपर केरोसिन छिड़क जिंदा जलाने का प्रयास किया गया. उसे बचाने आयी एक दुसरी महिला पर माचिस की तिल्ली जार गिरी, जिससे उसके साड़ी में आग पकड़ लिया.

घटना शनिवार शाम की बतायी जा रही है. घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना को लेकर पन्नालाल पासवान की पत्नी दुलारी देवी ने पुलिस कैंप में आवेदन दिया है. उसने पुलिस को बताया है कि मवेशी के लिए चारा काट बांध रही थी. इस दौरान राजेश महतो, नरेश महतो, मुखलाल महतो, नागेश्वर महतो, छोटेलाल महतो, अशर्फी महतो, रामाशीष महतो, खुसचयन महतो, छठु महतो, सुदामा महतो, निर्मला देवी,

कलावती देवी, सोना देवी व रीना देवी हरवे हथियार से लैस होकर पहंुचे. गाली देते हुए कहा कि गांव से अलग जाकर घर बनवा कर रहो. हमलोग अपने बीच में तुमको नहीं रहने देंगे. विरोध करने पर मारपीट की, उसके बाद केरोसिन छिड़क जिंदा जलाने का प्रयास किया. माचिस जला शरीर पर फेंका,इस दौरान चंदा देवी बीच में चली आयी. उसके शरीर पर माचिस का तिल्ली गिरा, जिससे उसकी साड़ी में आग पकड़ लिया. वहीं पुआल व बांस में उनलोगों ने आग लगा दी. मुस्मात लक्ष्मी कुंअर बचाने आयी तो उसे चाकू मार घायल कर दिया. पुलिस कैंप प्रभारी भरत राय ने बताया कि आवेदन को कार्रवाई के लिए बंजरिया थाना भेजा जायेगा.

विरोध करने पर केरोसिन छिड़क जिंदा जलाने का प्रयास
बचाने आयी महिला झुलसी, पुआल में लगायी आग
सदर अस्पताल मे भरती
पुलिस कैंप में आवेदन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें