मोतिहारी : एमएसडीपी योजना के तहत जिले के अल्पसंख्यक बहुल क्षेत्रों में 14 आंगनबाड़ी केंद्रों के भवन निर्माण का रास्ता अब साफ हो गया है. प्रशासनिक स्वीकृति मिलने के साथ ही भवन निर्माण विभाग को कार्यकारी एजेंसी बनाया गया है और राशि विमुक्त कर दिया गया है.
Advertisement
14 आंगनबाड़ी केंद्र भवनों के निर्माण का रास्ता साफ
मोतिहारी : एमएसडीपी योजना के तहत जिले के अल्पसंख्यक बहुल क्षेत्रों में 14 आंगनबाड़ी केंद्रों के भवन निर्माण का रास्ता अब साफ हो गया है. प्रशासनिक स्वीकृति मिलने के साथ ही भवन निर्माण विभाग को कार्यकारी एजेंसी बनाया गया है और राशि विमुक्त कर दिया गया है. इसकी जानकारी देते हुए समाहरणालय के अधिकारिक सूत्रों […]
इसकी जानकारी देते हुए समाहरणालय के अधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को बताया कि जिले के बंजरिया प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में छह व छौड़ादानो में आठ आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए भवन बनाया जायेगा.
बताया कि अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के आदेश के आलोक में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.काम शुरू करने के लिए प्रथम किस्त के रूप में फिल्हाल 31लाख 36 हजार रूपये विमुक्त कर दिये गये हैं.इन में बंजरिया के लिए 13 लाख 44 हजार व छौडादानों के लिए 17 लाख 92 हजार शामिल हैं.
इन केंद्रों का बनेगा भवन : आगंनबाडी केन्द्र संख्या-51 जनेरवा-बंजरिया, केन्द्र संख्या-53 जनेरवा-बंजरिया, केन्द्र संख्या-55 जटवा-बंजरिया, केन्द्र संख्या-57 जनेरवा पडकोईया-बंजरिया, केन्द्र संख्या-71 मोहम्मदपुर-बंजरिया, केन्द्र संख्या-74 सिस्वनिया-बंजरिया, केन्द्र संख्या-22 पुरूषोत्तमपुर-छौडादानो, केन्द्र संख्या-44 जयनगर-छौडादानो, केन्द्र संख्या-72 नरउल-छौड़ादानो, केंद्र संख्या-98 एकडरी-छौडादानो, केन्द्र संख्या-103 मुरली-छौडादानो, केन्द्र संख्या-120 पकडिया-छौडादानो, केन्द्र संख्या-129 कुदरकट-छौडादानो, केन्द्र संख्या-130 सेमरहिया-छौडादानो़
एमएसडीपी योजना के तहत अल्पसंख्यक बहुल क्षेत्रों में बनेगा भवन
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement