21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिवहर व मुजफ्फरपुर में चल रही ताबड़तोड़ छापेमारी

मोतिहारी : राजेपुर से अपह्त स्वर्ण व्यवसायी दीपक कुमार की सकुशल बरामदगी को एसआइटी का गठन किया गया है. इसमें पकड़ीदयाल एएसपी, फेनहारा, मधुबन, राजेपुर व आदापुर थानाध्यक्ष, टेक्नीकल सेल के एक्सपर्ट कुमार रौशन के अलावे मुजफ्फरपुर के पुलिस पदाधिकारी शामिल है. एसपी जितेंद्र राणा ने घटना स्थल का जायजा लेने के बाद बताया कि […]

मोतिहारी : राजेपुर से अपह्त स्वर्ण व्यवसायी दीपक कुमार की सकुशल बरामदगी को एसआइटी का गठन किया गया है. इसमें पकड़ीदयाल एएसपी, फेनहारा, मधुबन, राजेपुर व आदापुर थानाध्यक्ष, टेक्नीकल सेल के एक्सपर्ट कुमार रौशन के अलावे मुजफ्फरपुर के पुलिस पदाधिकारी शामिल है. एसपी जितेंद्र राणा ने घटना स्थल का जायजा लेने के बाद बताया कि पांच लोगों को संदेह के आधार पर हिरासत में लिया गया है. उनसे महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगा है

, जिसमें आधार पर शिवहर, सीतामढी व मुजफ्फरपुर में छापेमारी चल रही है. उन्होंने बताया कि बोलेरो सवार अपराधी व्यवसायी का अपहरण कर शिवहर की तरफ भागे है, क्योंकि अपराधियों के बोलेरो के चक्के का निशान उसी दिशा में मिला है.

उन्होंने घटना में शिवहर के अपराधियों के हाथ होने की बात कही. कहा कि गिरोह की पहचान कर ली गयी है. बहुत जल्द व्यवसायी को मुक्त करा लिया जायेगा. अपहरण किस मकशद से किया गया है, इसका अभी तक पता नहीं चल सका है. अपराधियों ने अभी तक फिरौती की डिमांड नहीं की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें