29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूजा समितियों को मिला चेक व प्रशस्ति पत्र

पूजा समितियों को पुरस्कार का चेक व प्रशस्ति पत्र देते एसडीओ, डीएसपी, बीडीओ रामगढ़वा : शांतिपूर्वक प्रतिमा विर्सजन संपन्न करने के लिए बाजार के चारों पूजा समितियों को प्रशासन की ओर से प्रोत्साहन स्वरूप इनाम की राशि व प्रशस्ति पत्र प्रखंड परिसर स्थित सभा कक्ष में एसडीओ श्री प्रकाश, डीएसपी राकेश कुमार, बीडीओ जितेन्द्र सिंह […]

पूजा समितियों को पुरस्कार का चेक व प्रशस्ति पत्र देते एसडीओ, डीएसपी, बीडीओ

रामगढ़वा : शांतिपूर्वक प्रतिमा विर्सजन संपन्न करने के लिए बाजार के चारों पूजा समितियों को प्रशासन की ओर से प्रोत्साहन स्वरूप इनाम की राशि व प्रशस्ति पत्र प्रखंड परिसर स्थित सभा कक्ष में एसडीओ श्री प्रकाश, डीएसपी राकेश कुमार, बीडीओ जितेन्द्र सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से प्रदान किया गया. बिहार सरकार के ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव अमृत प्रत्यय के द्वारा यह घोषणा किया गया था कि जिन-जिन पूजा समितियों के द्वारा सुबह सात बजे के पहले प्रतिमा का विर्सजन शांतिपूर्वक किया जायेगा. उन्हें 51 हजार रुपये का इनाम दिया जायेगा. जिसमें रेलवे स्टेशन चौक की प्रतिमा का विर्सजन तय सीमा के अंदर कर दिया गया.
इसको लेकर उस पूजा समिति को 51 हजार शंकर मंदिर एवं हनुमान मंदिर की पूजा समिति को 21-21 हजार जबकि सबसे अंत में रामजानकी मंदिर की पूजा समिति द्वारा विर्सजन किया गया उन्हे 11 हजार रूपये इनाम की राशि का चेक व एक-एक प्रसस्ति पत्र प्रदान किया गया. एसडीओ श्री प्रकाश व डीएसपी राकेश ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि रामगढ़वा के लोगों व पूजा समितियों के सदस्यों के जिस सुझबुझ का परीचय देते हुए शांतिपूर्वक ढंग से विर्सजन संपन्न किया है. इस लिए वे बधाई के पात्र है. उसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए वह कम है.
मौके पर प्रभारी थानाध्यक्ष सुबोध कुमार विधायक प्रतिनिधि अरविन्द पाण्डेय केजी गुप्ता, मुन्ना कुंमार, संजय चौधरी, पूर्व मुखिया, अर्जून प्रसाद, प्रेमनाथ गुप्ता, सरपंच राजा सहनी, राधामोहन सिंह, प्रभू प्रसाद, विशाल गुप्ता, कमलनयन, सुनील कुमार मिश्रा, दिलीप सिंह, नीतेश कुमार पाण्डेय, शम्भू कुमार, चुनचुन प्रसाद सहित अन्य लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें