मझौलिया : पूर्वी चंपारण जिले के सुगौली में हुई हिंसक झड़प का विवाद थाना क्षेत्र के गुदरा पहुंच गया. हालांकि प्रशासन और पुलिस के पदाधिकारियों के प्रयास से दोनों पक्षों को बैठाकर समझौता कराया और मामला आगे बढ़ने से बचा लिया. जानकारी के अनुसार तनाव की खबर पहुंचते ही एसडीपीओ संजय कुमार झा, सीओ वीरेंद्र मोहन थानाध्यक्ष ओमप्रकाश चौहान ने पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया.
शनिवार की सुबह एएसपी अभियान राजेश कुमार ने पहुंचकर स्थिति की जायजा ली और गामीणों से कहा कि वे किसी तरह के अफवाह से बचे. मामले को सुलझाने में मुखिया देवशरण प्रसाद पपू और सरपंच, पंसस तथा पैक्स अध्यक्ष की सराहनीय भूमिका रही. इसके अलावा गांव में एक सेक्सन फोर्स पुलिस पदाधिकारी के साथ तैनात किया गया है.
इनको बनाया गया आरोपित
मिस्कार टोली के इमरान सिबली, सन्नी, नन्हे,जमादार टोला के अनबारूल, शहजाद, औरंगजेब हक, जायद अली, सद्दाम खान, इजहार खान, कैसर मियां, अजय प्रसाद, सुरेश यादव, राजेश यादव, विकास कुमार, गजेन्द्र कुमार, अमित कुमार, उपेन्द्र साह, तुरहाटोली पुरानी गुदरी के अंबिका साह, ज्ञान कुमार, मोहम्मद अयूब, राजू कुमार, ईद मुबारक, नूर आलम, आबिद अली, मोहम्मद अफसार, मोहम्मद इमरान, गोविन्द साह, रंजीत कुमार, कुंदन कुमार, मजहर आलम, अनिसूर रहमान,
राजू कुमार, जमादार टोला के अमेरिका यादव, रविन्द्र यादव, मुकेश यादव, ओमप्रकाश यादव, सुरेन्द्र यादव, बच्चा यादव, अजय कुमार, अखिलेश पटेल, मिस्कारटोली के नौसाद मियां, दानिश उर्फ नन्हे मियां, इमरान मियां, इरफान मियां, प्यारे मियां, नेजामुद्दिन, सिबली मियां, इरशाद मियां, आरजू मियां, सिंघबाज, नाजनीन चौक के शाहिद अली, मोहम्मद एकराम, बिट्टू, आरजू, टीपू, झुन्ना, नाजिर कुरैशी, हमीद कुरैशी, सोहराब कुरैशी, टीपू, पुरानी गुदरी के मंगल साह, दिलीप राम,
सनोज साह,शंकर कुमार, ज्ञान कुमार, सुनील साह, राजेश साह, अनिल साह, छोटू साह, रतन साह, रंजित कुमार, राहुल कुमार, बिहारी साह, सुदामा साह, सीताराम साह, दिलीप साह, मोनू कुमार साह, राजा साह, राजन साह सहित करीब 500 से ज्यादा अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है.