शहर के बलुआ चौक पर इस बार भी मां दुर्गा की विधि-विधान से पूजा हो रही है़ रविवार की रात रोशनी से नहाया बलुआ पूजा स्थल़
Advertisement
रंग-बिरंगी रोशनी से पंडाल रहे गुलजार
शहर के बलुआ चौक पर इस बार भी मां दुर्गा की विधि-विधान से पूजा हो रही है़ रविवार की रात रोशनी से नहाया बलुआ पूजा स्थल़ मोतिहारी : दशहरा की अष्ठमी को शहर स्थित पूजा-पंडालों में माता दर्शन को भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. रविवार को माता मंदिर व पंडालों में सुबह से पूजा-अर्चना को […]
मोतिहारी : दशहरा की अष्ठमी को शहर स्थित पूजा-पंडालों में माता दर्शन को भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. रविवार को माता मंदिर व पंडालों में सुबह से पूजा-अर्चना को तांता लगा रहा. जगह-जगह सजी पूजा-पंडाल में माता की भव्य प्रतिमा का दर्शन कर लोगों ने मन्नतें मांगी. सभी जगह भक्तिमय माहौल रहा.
शहर में माता रानी की वंदना एवं भक्ति गीतों की धुन गूंजती रही. शाम के अंधेरे में शहर की सुन्दता और भी बढ़ गयी. चांदनी रौशनी में नहा उठा. लाईिटंग की रंग-बिरंगे रौशनी से पूरा शहर नहा उठा. पूजा-पंडालों की सुन्दता में डेकोरेशन ने चार चांद लगा दिया. तरह-तरह के डेकोरेशन से दूर से ही पंडालों की शोभा देखते बन रही थी. आसमान में सात रंगी छटा का अद्भूत नजारा देखने लायक रहा. इसके साथ ही मुख्य पथ में रौशनी की पुरी व्यवस्था रही.
कचहरी चौक, बरियारपुर, राजा बाजार, बलुआ गोलंबर, अगरवा माई स्थान, नगर भवन, छतौनी, चांदमारी माई मंदिर, पटेल चौक, बेलही देवी माई मंदीर, सपही देवी मंदिरआदि पुजा-पंडालों में माता के स्वरूप को देखने को उमड़ी श्रद्धालु भक्तों की भीड़ से मेला जैसा नजारा रहा. इस दौरान पंडलों के आसपास भीड़ नियंत्रित करने में पुजा समिति के सदस्य मुस्तैदी से लगे रहे. चौक-चौराहा पर दण्डाधिकारी की उपस्थिति में पुलिस जवान तैनात रहे.
पंडाल की बनावट रहा मुख्य आकर्षण
मुख्य पथ पर रोशनी की रही पूरी व्यवस्था
माता दर्शन को उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़़
तीन नियंत्रण कक्ष बने
सूचनाओं व गतिविधियों के आदान प्रदान के लिए जिले मेंे तीन नियंत्रण कक्ष बनाये गये हैं. पहला नियंत्रण कक्ष समाहरणालय में बनाया गया है जहां दण्डाधिकारियों के साथ पुलिस बलों की तैनाती की गयी है.उपविकास आयुक्त सुनील कुमार यादव को वरीय प्रभारी बनाया गया है.दूसरा नियंत्रण कक्ष सिकराहना में बनाया गया है.अपर समाहर्ता को सिकराहना में जिम्मेवारी सौंपी गयी है.तीसरा नियंत्रण कक्ष रक्सौल में बनाया गया है.
इन नंबरों पर दें किसी घटना की सूचना
डीडीसी : सुनील कुमार यादव-94318-18359
अपर समाहर्ता : अरशद अली-94731-91302
सदर एसडीओ : 94731-91303
जिला नियंत्रण कक्ष प्रभारी : अमरकांत-9430921686
ढाका नियंत्रण कक्ष : 06250-282254
सिविल सर्जन : 9470003180
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement