घोड़ासहन/बनकटवा : घोड़ासहन में पहली बार रेल ट्रैक पर लगाये गए बम को निरोधक दस्ता द्वारा ब्लास्ट कराये जाने के बाद सीमायी क्षेत्र में एसएसबी व पुलिस गश्त तेज कर दी गयी है.वहीं दोनो एजेंसियों द्वारा संदिग्धों पर पैनी नजर रखी जा रही है.वहीं नेपाल की ओर आने -जाने वालों के अलावा वाहनों का सत्यापन जोरों पर है.
ट्रिपल लोडिंग वाले बाईक के अलावा किसी भी प्रकार के अनहोनी की आशंका को ले पुलिस चौकन्ना दिख रही है. जिसको लेकर घोड़ासहन व झरौखर थानाध्यक्ष अमीन्द्र कुमार व अशोक कुमार ने बताया कि वाहनों की सघन जांच तथा संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है. यहां बता दे कि झरोखड़ व घोड़ासहन का क्षेत्र नेपाल सीमा से जुड़ा है. ऐसे में पुलिस का शंका है कि बम लगाने वाले लोग नेपाल भाग गये होंगे. सीमावर्ती भारतीय गांवों में भी चौकीदार व खुफिया तंत्र से सूचना संग्रह किया जा रहा है कि अाखिर इस घटना में स्थानीय कौन लोग थे.