मोतिहारी : शहर के चांदमारी रेल फाटक पर रोड ओवर ब्रिज (आरओबी) निर्माण का रास्ता साफ हो गया है. स्वॉयल जांच में निर्माण को हरी झंडी मिल गयी है. कोलकत्ता लैब की जांच में मिट्टी का पोजेटिव रिजल्ट आया है. सूचना के बाद रेल अभियंत्रण विभाग अगली तैयारी शुरू कर दी है. आरओबी निर्माण को लेकर सर्वे का कार्य पूरा कर लिया गया है. हाल ही में रेलवे से संबद्ध कार्य एजेंसी ने स्थल का मुआयना करते हुए सर्वे रिपोट तैयार कर रेलवे को सौंपा है. जिसके बाद रेलवे इंजीनियरिंग सेल ने एजेंसी को नक्शा तैयार करने का निर्देश दिया है.
Advertisement
आरओबी निर्माण का सर्वे कार्य पूरा चांदमारी गुमटी. मैप डिजाइन का काम शुरू
मोतिहारी : शहर के चांदमारी रेल फाटक पर रोड ओवर ब्रिज (आरओबी) निर्माण का रास्ता साफ हो गया है. स्वॉयल जांच में निर्माण को हरी झंडी मिल गयी है. कोलकत्ता लैब की जांच में मिट्टी का पोजेटिव रिजल्ट आया है. सूचना के बाद रेल अभियंत्रण विभाग अगली तैयारी शुरू कर दी है. आरओबी निर्माण को […]
दूसरे फेज की जांच में मिली मंजूरी
रेल फाटक पर आरओबी निर्माण की स्वॉयल जांच दो फेज में पूरी हुयी है. पहले फेज में लिये गये सैप्पल की स्वॉयल जांच हुयी, लेकिन जांच में आये रिर्पोट को लेकर संशय की स्थिति बन गयी. फिर कोलकत्ता से मंगायी गयी आधुनिक मशीन से स्वॉयल सैम्पल की जांच हुयी. दूसरे फेज की इस जांच में आये रिर्पोट के बाद निर्माण को मंजूरी मिल गयी है.
गुड़गांव की कंपनी बना रही नक्शा
आरओबी निर्माण के लिए नक्शा तैयार करने का जिम्मा यूपी के गुड़गांव की कंपनी को मिला है. गुड़गांव की रोडीक कन्सल्टेंट कार्य लिमिटेड मैप डिजाईन करेगी. फिर तैयार नक्शा का ड्रोईंग कर रेलवे इंजीनियरिंग सेल को सौपेगी. नक्शा की प्रशासनिक स्वीकृति के बाद निर्माण के लिए आगे का कार्य प्रारंभ होगा.
स्वॉयल जांच के बाद मिली मंजूरी
डिजाइन का चल रहा कार्य
आरओबी निर्माण को लेकर सर्वे का कार्य पूरा हो गया है. फिलहाल डिजाइन तैयार करने का काम चल रहा है. बताया जाता है कि डिजाईन कार्य पूरा होते ही तैयार नक्शा की ड्रोईंग कर स्वीकृति के लिए रिर्पोट भेज दी जायेगी.
कहते हैं अधिकारी
स्वॉयल जांच रिपोर्ट पॉजेटिव है. संबद्ध कार्य एजेंसी द्वारा हाल में सर्वे किया गया है. मैप डिजाइन का कार्य चल रहा है.
मनोज कुमार
एईएन, बापूधाम मोतिहारी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement