सुगौली : थाना में दर्ज अपहरण कांड में सभी तीनों अपहृत को पुलिस ने लुधियाना से बरामद कर लिया है. थानाध्यक्ष कुमार रौशन ने बताया कि अपहरण कांड संख्या 184/16 के तहत करमवा रघुनाथपुर पंचायत निवासी पुनिता देवी ने अपनी पुत्री माला कुमारी, सुरीता कुमारी, देवर राहुल कुमार के अपहरण का मामला अपने स्कार्पियो चालक बेलवतिया निवासी एराज मियांं,
इमरान मियां और उसकी पत्नी और साला पर दर्ज कराया था. आरोपित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित की गयी थी. पुलिस ने आरोपित के मोबाइल लोकेशन के आधार पर तीनों अपहृता को बरामद कर लिया है. वहीं अपहरणकर्ता की गिरफ्तारी के लिए विभागीय कार्रवाई की जा रही है.