17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हम अतीत से ले रहे सीख

डीएम ने कुलपति सहित विवि परिवार को दी बधाई मोतिहारी : महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय में ”भारत विद्या का अतीत, वर्तमान तथा भविष्य : चुनौतियां एवं संभावनाएं” विषय पर आयोजित दो दिवसीय अंतराष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन अनूठा है. पहली बार देख रह हूं कि इस संगोष्ठी में इस प्रकार का प्रासंगिक विषय को चुना गया […]

डीएम ने कुलपति सहित विवि परिवार को दी बधाई
मोतिहारी : महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय में ”भारत विद्या का अतीत, वर्तमान तथा भविष्य : चुनौतियां एवं संभावनाएं” विषय पर आयोजित दो दिवसीय अंतराष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन अनूठा है. पहली बार देख रह हूं कि इस संगोष्ठी में इस प्रकार का प्रासंगिक विषय को चुना गया है. उक्त बातें जिलाधिकारी अनुपम कुमार ने केंद्रीय विश्वविद्यालय में आयोजित दो दिवसीय अंतराष्ट्रीय संगोष्ठी के समापन समारोह के दौरान कहीं. कहा कि इस संगोष्ठी में जिन ग्रंथों की चर्चा की गयी है हमें इस बात की खुशी हो रही है कि हम अपने अतीत की ओर देख रहे हैं और इससे सीख ले रहे हैं.
कम समय में सफल संगोष्ठी का आयोजन करना प्रशंसनीय है. इसके लिए कुलपति डाॅ अरविंद अग्रवाल सहित पूरी टीम बधाई के पात्र हैं. यह इस बात की ओर इंगित करता है कि शिक्षा का अर्थ केवल किताबी ज्ञान नहीं है. केविवि की यह शुरुआत और लोगों की इसके प्रति रुचि स्पष्ट दिखायी दे रही है. कुलपति का विश्वविद्यालय के लिए जो विजन है यह विश्वविद्यालय को काफी आगे ले जायेगा. डीएम ने कुलपति को जिला प्रशासन के सहयोग का आश्वासन देते हुए कहा कि इंडोलॉजी हमलोगाें के लिए नयी विषय है.
महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति डाॅ अरविंद अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि मैं इस संगोष्ठी का आयोजन कर खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं. मैं मोतिहारी एक झोला लेकर आया था परंतु जिला प्रशासन के सहयोग से इन कार्यों को करने में सफल हुआ हंू. उन्होंने कहा कि जब महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय का भूमि पूजन होगा तो जिलाधिकारी अनुपम कुमार का नाम अंकित किया जायेगा. उन्होंने केंद्रीय विवि की स्थापना में अमीट छाप छोड़ी है. कुलपति ने जिलाधिकारी को पुष्प गुच्छ व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया.
विद्वानों ने पढ़े शोधपत्र
संगोष्ठी के दूसरे दिन शुक्रवार को प्रथम व द्वितीय सत्र में विद्वानों ने विभिन्न विषयों पर अपना-अपना शोध पत्र पढ़ा. प्रथम सत्र की अध्यक्षता भाषाई एवं समाजशास्त्र संस्थान उप्पसला स्वीडेन से आये एचडब्ल्यू वार्नर ने किया, जबकि दूसरे सत्र की अध्यक्षता तुरीन विश्वविद्यालय इटली से आयी अलेक्जेंडर कॉन्सोलेरों ने की.
प्रथम सत्र में डाॅ सुजीत कुमार, डाॅ संतोष नारायण पांडेय, डाॅ शिवेंद्र प्रसाद व डाॅ कमलेश कुमार सिंह ने अपना- अपना शोध पत्र पढ़ा. वहीं दूसरे सत्र में एमएस कॉलेज के मोहम्मद इकबाल हुसैन, मनोज कुमार, उमेश व सुनील कुमार चौधरी ने अपना शोध पत्र पढ़ा. शोध पत्र पढ़ने के उपरांत दर्शकों के प्रश्नों का जवाब भी दिया गया. मंच संचालन डाॅ सुमित कुमार ने किया. मौके पर एमएस कॉलेज के डाॅ अरूण कुमार, प्रो मृगेंद्र कुमार, महेश्वर सिंह उर्फ कवि जी, प्रो राजेश कुमार सिन्हा, दिनेश हुड्डा, डाॅ लालबाबू सहित विश्वविद्यालय के सभी कर्मी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें