18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छह गांव होंगे कंप्यूटर साक्षर

पहल. केरल के बाद पूर्वी चंपारण देश के लिए बनेगा नजीर पूर्वी चंपारण के छह गांव कंप्यूटर साक्षर बनेंगे. इन गांवों में निशुल्क कम्प्यूटर शिक्षा दी जायेगी. जिला परिषद ने आधुनिक युग में गांव को आइटी सशक्त बनाने के उद्देश्य से कंप्यूटर साक्षरता का निर्णय लिया है. फिलहाल इस मुहिम में अनुमंडलवार साक्षरता दर के […]

पहल. केरल के बाद पूर्वी चंपारण देश के लिए बनेगा नजीर

पूर्वी चंपारण के छह गांव कंप्यूटर साक्षर बनेंगे. इन गांवों में निशुल्क कम्प्यूटर शिक्षा दी जायेगी. जिला परिषद ने आधुनिक युग में गांव को आइटी सशक्त बनाने के उद्देश्य से कंप्यूटर साक्षरता का निर्णय लिया है. फिलहाल इस मुहिम में अनुमंडलवार साक्षरता दर के आधार पर एक-एक गांव के चयन की कवायद शुरू है.
मोतिहारी : केरल के बाद पूर्वी चंपारण का गांव देश का दूसरा कंप्यूटर साक्षर बनेगा. यहां की गांव की शत-प्रतिशत आबादी अब कम्प्यूटर साक्षर होगी. आईटी शिक्षा से अच्छादित कर गांव को सशक्त बनाने के उदेश्य से जिप प्रशासन ने ग्रामीण क्षेत्रों में कंप्यूटर शिक्षा का अलख जगाने का निर्णय लिया है. प्रयोग के तौर पर फिलहाल कंप्यूटर शिक्षा की यह व्यवस्था अनुमंडल स्तर पर एक-एक गांव में बहाल होगी. इसके तहत जिला के सभी अनुमंडल स्तर पर एक-एक गांव का चयन किया जायेगा. गांव के चयन में साक्षरता दर को प्राथमिकता दी जायेगी. यानी कम्प्यूटर शिक्षा के लिए पहले चरण में वैसे गांव का चयन किया जायेगा, जिसकी साक्षरता दर सबसे अधिक होगी.
60 वर्ष की उम्र तक होंगे प्रशिक्षित: कंप्यूटर शिक्षा के ज्ञान से गांव की तमाम आबादी अच्छादीत होगी. 60 वर्ष तक के सभी उम्र वाले स्त्री एवं पुरुष को कम्प्यूटर साक्षर बनाया जायेगा. उन्हें कंप्यूटर की बेसिक जानकारी के साथ-साथ वेब शिक्षा की भी ट्रेनिंग दी जायेगी.
गांव के चयन की प्रक्रिया शुरू : कंप्यूटर साक्षर बनाने को लेकर जिले के गांव का चयन की कवायद शुरू हो गयी है. हालांकि गांव की साक्षरता को लेकर जिला साक्षरता विभाग से भी जिप प्रशासन द्वारा गांव की साक्षरता दर से संबंधित सूची उपलब्ध कराने की मांग की गयी है. वही जिप प्रशासन जन-प्रतिनिधियों के माध्यम से गांव का चयन के प्रयास में जुटा है.
केरल का चन्द्रावतम को है पहला दर्जा प्राप्त : कम्प्यूटर साक्षरता में केरल का चन्द्रावतम देश के लिए नजीर है. केरल के मालपुर जिला का चन्द्रावतम गांव कम्प्यूटर साक्षरता में देश में पहले नम्बर पर है. इस गांव की शत्-प्रतिशत आबादी कम्प्यूटर साक्षर है. खासकर चन्द्रावतम की यह विशेषता है कि यहां के बच्चे से लेकर बूढ़े तक कंप्यूटर हैडिंल करना जानते हैं. सभी को कंप्यूटर की बेसिक जानकारी है.
गांव को सशक्त बनाने का जिप ने लिया संकल्प
अनुमंडलवार एक-एक गांव का होगा चयन
वैसे गांव का चयन होगा जिसकी साक्षरता दर सबसे अधिक होगी
चंपारण सत्याग्रह शताब्दी वर्ष 2016 में गांव में कंप्यूटर साक्षरता का कवायद शुरू होगी. इस मुहिम में जिले के चयनित अनुमंडलवार छह गांव में निशुल्क कम्प्यूटर ट्रेनिंग दी जायेगी.
प्रियंका जायसवाल, अध्यक्ष, जिप, पूर्वी चंपारण
पहली बैठक में अध्यक्ष ने की घोषणा
बापू से जुड़े चंपारण के चिरैया स्थित ऐतिहासीक मधुबनी आश्रम में आयोजित जिला परिषद की पहली साधारण बैठक के दौरान जिप अध्यक्ष प्रियंका जायसवाल ने गांव को कम्प्यूटर साक्षर बनाने की घोषणा की. अध्यक्षीय संबोधन के दौरान उन्होंने कहा कि बापू के ग्रामीण स्वाधीनता के सपने को सकार करने के उद्देश्य से गांव की समृद्धि एवं सशक्त बनाया जायेगा. जिसके लिए जिला परिषद हर-संभव प्रयास करेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें