मोतिहारी : शहर के बेलबनवा मोहल्ला में सगे भाई ने संजीत कुमार उर्फ मुन्ना दूबे को लोहे के राड से मार सिर फोड़ दिया. उसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. संजीत ने बड़े भाई संजय कुमार द्विवेदी के विरुद्ध नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. उसने पुलिस को बताया है कि संजय […]
मोतिहारी : शहर के बेलबनवा मोहल्ला में सगे भाई ने संजीत कुमार उर्फ मुन्ना दूबे को लोहे के राड से मार सिर फोड़ दिया. उसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. संजीत ने बड़े भाई संजय कुमार द्विवेदी के विरुद्ध नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. उसने पुलिस को बताया है कि संजय कुमार शराब की नशे में धुत होकर घर में घुस गाली गलौज करने लगा. कहा कि घर में रहना है तो 50 हजार रुपये दो, वरना घर छोड़ दो.
विरोध करने पर गाली-गलौज करते हुए मारने दौड़ा. उसके घर से घर से निकल सीधे नगर थाना शिकायत करने पहुंचा. पुलिस ने घर पर पहुंच मामले की जांच की. अगले दिन फिर शराब के नशे में धुत होकर आया. पुलिस से शिकायत करने को लेकर लोहे की राड से मार सिर फोड़ दिया. नगर इंस्पेक्टर अजय कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी गयी है.
लूटी गयी बाइक बरामद : कल्याणपुर . 17 अगस्त की शाम दवा दुकानदार कामेश्वर प्रसाद यादव की लूटी गयी बाइक बीआर05 क्यू 6711 को नारायणपुर पुल से पुलिस ने बरामद किया है. जिस गाड़ी का नंबर बदलकर बी आर 05 एस 8979 से बीते दिनों अपराधी उक्त पुल के पास घटना को अंजाम देकर भाग रहे थे जिसे ग्रामीणों ने नारायणपुर पुल के पास धर दबोचा.
इस संबंध में थानाध्यक्ष संजय स्वरूप ने बताया कि रविवार की शाम उक्त पुल के पास जो घटना घटी थी उसमें उक्त बाइक का उपयोग किया गया था. यह गाड़ी कोटवा थाना क्षेत्र के बैरिया गांव निवासी श्री यादव की है.