21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गमगीन माहौल में पहुंचे सुशील मोदी व अन्य नेता

मोतिहारी : पूर्वीचम्पारण के सिरहा कटांस गांव में चार लोगों की मौत के तीसरे दिन बिहार के नेताओंं का जमघट लगा रहा .पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशाील मोदी रविवार दिन के करीब 12.30 बजे पहुंचे. माहौल गमगीन था.मृत भिखारी साह के घर के बाहर हजारों की भीड़ लगी रही .साथ में स्थानीय विधायक के अलावे जिले […]

मोतिहारी : पूर्वीचम्पारण के सिरहा कटांस गांव में चार लोगों की मौत के तीसरे दिन बिहार के नेताओंं का जमघट लगा रहा .पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशाील मोदी रविवार दिन के करीब 12.30 बजे पहुंचे. माहौल गमगीन था.मृत भिखारी साह के घर के बाहर हजारों की भीड़ लगी रही .साथ में स्थानीय विधायक के अलावे जिले के कई विधायक व पूर्व विधायक थे . घर के कमरे में आप बीती सुनाते हुए मृतक के पुत्र रमेश फफक पड़े.

कहा का कही ऐ सर बउआ पढ़त रहे .जान बचाावे ला छिपल त चारपाई के अंदर से खींच के गोली मार देलक सब. भैया आ भाभी बाथ रूम में छिपकर जान बचइली. रमेश ने ये भी कहा कि हमरा समाज के 11-12 लोग के इ अपराधी लोग लिस्ट बनवले बाद हत्या करे ला. कुछ दिन पहिले भी एक आदमी के हत्या कर दिहलक .माधो सहनी आजो ठीक न भेले .

पुलिस विशेषकर एसपी साहेब भी हमनी के सुरक्षा देवे के बजाय घटना के दोसरे मोड़ देवे में लागल बा. कमरे में ण्सपी व डीएसपी के खिलाफ आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया . जहां एक व्यक्ति से दुर्व्यवहार भी किया गया . लोगों ने लाइन हाजिर थानेदार बैद्यनाथ चौैधरी को वापस बुलाने व हमलोगों के सुरक्षा के लिए एएसपी को पकड़ीदयाल में रहने की भी मांग उठायी.
परिजनों से घटना की जानकारी लेने के बाद श्री माेदी घटना में एक अन्य मृत वार्ड सदस्य राजकिशोर प्रसाद के घर पहुंचे जहां आप बीती सुनने के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दे निकल गये .
यहां डीएसपी के खिलाफ लोगासें ने आवाज उठायी . बाद में पत्रकारों से श्री मोदी ने कहा कि घटना दुखद व बिहार के लिए बड़ी घटना है . दोषियों के खिलाफ हर हाल में कार्रवाई होनी चाहिए .
सिरहा में पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी को गोलीकांड की जानकारी देता भिखारी सहनी का पुत्र ़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें