मोतिहारी : सदर अस्पताल परिसर में इमरजेंसी ट्रामा सेंटर खुलेगा.इसकी स्वीकृति मिल गयी है और इसके साथ ही विभागीय अधिकारियों ने कार्रवाई शुरू कर दी है. 10 लाख रुपये की लागत से इसे बनाया जाएगा.यह सेंटर पूरी तरह से आधुनिक संसाधनों से लैस होगा और मरीजों को काफी सहूलियत मिलेगी. जानकारी देते हुए विभाग के अाधिकारिक सूत्रों ने बताया कि स्थल का चयन कर लिया गया है.इमरजेंसी वार्ड के बगल में ट्रामा सेंटर खोलने की प्रक्रिया की जा रही है.यह सेंटर पूरी तरह से आधूनिक संसाधनों से लैस होगा.
Advertisement
सदर अस्पताल में खुलेगा इमरजेंसी ट्रामा सेंटर
मोतिहारी : सदर अस्पताल परिसर में इमरजेंसी ट्रामा सेंटर खुलेगा.इसकी स्वीकृति मिल गयी है और इसके साथ ही विभागीय अधिकारियों ने कार्रवाई शुरू कर दी है. 10 लाख रुपये की लागत से इसे बनाया जाएगा.यह सेंटर पूरी तरह से आधुनिक संसाधनों से लैस होगा और मरीजों को काफी सहूलियत मिलेगी. जानकारी देते हुए विभाग के […]
इमरजेंसी मरीजों का होगा इलाज
हर तरह की आपात व सड़क दुर्घटनाओं में घायल लोगों का इलाज इस इमरजेंसी एवं ट्रामा सेंटर पर किया जाएगा.मरीजों को पटना या मुजफ्फरपुर रेफर करने की जरूरत कम पड़ेगी. दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल मरीजों के लिए समय महत्वपूर्ण होता है और प्राय: ऐसा देखा जाता है कि पटना व मुजप्फरपुर जाने के क्रम में मरीज की हालत काफी और खराब हो जाती है.
पूरी तरह से होगा वातानुकूलित
यह सेंटर पूरी तरह से वातानुकूलित होगा.दो ऑक्सिजन सिलिंडर लगाया जाएगा.24 घंटे सर्जन व फिजिसियन अपनी सेवा देंगे.किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए पूरी तैयारी रहेगी.
कहते हैं अधिकारी: हर तरह की तैयारी शुरू कर दी गयी है.कमरे का चयन किया जा रहा है.चिकित्सक व उपस्कर की व्यवस्था भी इसके लिए कर ली गयी है.
विजय चंद्र झा,स्वास्थ्य प्रबंधक
कहते हैं अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी-पूर्वी चंपारण की स्वास्थ्य सेवा के लिए अच्छी पहल है.इमरजेंसी वार्ड के बगल में ही इसे खोला जाएगा.
10 लाख रुपये की लागत से बनेगा यह सेंटर
बिहार का पहला सदर अस्पताल होगा, जहां मिलेगी यह सुविधा
आधुनिक संसाधनों से होगा लैस
कार्य को गति देने में जुटा अस्पताल प्रशासन
इमरजेंसी मरीजों को बाहर जाने की नहीं पड़ेगी जरूरत
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement