मोतिहारी : शहर के जमला रोड स्थित आवासीय विद्या निकेतन वाली गली में सरकारी नाला जाम होने के कारण मुहल्ले में पानी घुस गया है, जिसके चलते वहां के बहुत से गृहस्वामी घर छोड़कर अन्यत्र रहने को विवश है. घर के चारों तरफ पानी होने के कारण घर से निकलना काफी मुश्किल है. वावजूद न जिला प्रशासन का ध्यान है न नगर परिषद का. वहीं इस हालात पर किसी नेता-मंत्री का भी ध्यान नहीं है.
गत दिनों मुहल्ला के अनिल कुमार के घर के एक बच्चे को सांप ने काट लिया, जिस कारण मुहल्लेवासी काफी भयभीत है तथा अपना घर छोड़कर किराया के मकान में रहने को विवश है. वहीं जमे पानी तथा वहां फैली बदबू से महामारी फैलने की अाशंका बढ़ गयी है. मुहल्ला निवासी उमेश प्रसाद, अनिल प्रसाद,
मनीष कुमार, अमित कुमार, शिवाजी प्रसाद, मुन्ना जायसवाल, राजेश्वर प्रसाद सिंह, दीपू कुमार सोनार, सोनालाल आदि ने बताया कि महामारी फैलने की वजह से कुछ मुहल्लेवासी घर छोड़कर अन्यत्र गुजारा कर रहे है. काफी दिनों से इस मुहल्ला में पानी जमा होने की समस्या बरकरार है परंतु इस पर किसी का ध्यान नहीं है. हमलोग किसी तरह यहां गुजर बसर कर रहे है.