मोतिहारी : पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस केंद्रीय राज्यमंत्री(स्वतंत्र प्रभार) धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि चंपारण में बॉटलिंग प्लांट लगाया जायेगा. बरौनी रिफाइनरी व मोतिहारी के बीच पाइपलाइन बिछेगी. यहां से चंपारण सहित बेतिया, शिवहर व नेपाल को तेल व गैस की आपूर्ति होगी. बॉटलिंग प्लांट पर 500 करोड़ खर्च होंगे. वहीं,
दोनों परियोजनाओं पर करीब 1000 रुपये खर्च किये जायेंगे. बिहार सरकार निवेश को तैयार हुई, तो गोरखपुर तक बिछायी जा रही नेचुरल गैस पाइपलाइन मोतिहारी तक बिछाने पर विचार होगा. वह रविवार को जिला स्कूल मैदान में आयोजित प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के कार्यक्रम को संबोधित
मोतिहारी में लगेगा गैस…
कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने बीपीएल परिवार की 10 गरीब महिलाओं के बीच गैस कनेक्शन देकर पूर्वी चंपारण लोकसभा में उज्ज्वला योजना की शुरुआत की.
पेट्रोलियम मंत्री ने कहा कि गैस बॉटलिंग प्लांट को लेकर तैयारी चल रही है. चंपारण सत्याग्रह वर्ष में इसी साल दशहरा के आसपास प्लांट का शिलान्यास होगा. उज्ज्वला योजना पर फोकस करते कहा कि इस योजना के तहत तीन साल में देश के पांच करोड़ परिवार को मुफ्त गैस कनेक्शन देने का लक्ष्य है. इस कड़ी में तीन माह के अंदर देश के 23 लाख बीपीएल परिवार उज्ज्वला योजना से लभान्वित हुए हैं. वहीं, आजादी वर्ष के मौके पर 15 अगस्त से तीन दिवसीय शिविर आयोजित कर स्वतंत्रता सेनानी द्वारा उज्ज्वला योजना के लाभुकों के बीच गैस कनेक्शन वितरण का निर्देश वितरक केंद्रों को दिया.
केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह ने कहा कि उज्ज्वला योजना के साथ गरीबों के लिए केंद्र सरकार आज कई योजनाएं चला रही हैं, जिनके परिणाम अब आने लगे हैं. पंचायतों के विकास को केंद्र सरकार ने राशि बढ़ा कर तिगुनी कर दी है. सरकार के दो साल के कार्यकाल में चंपारण के पांच सड़कों को राष्ट्रीय राज्यमार्ग के लिए स्वीकृति मिली है. मौके पर बेतिया के सांसद डॉ संजय जायसवाल, पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष सह विधान पार्षद लालबाबू प्रसाद, संजय मयूख, विधायक प्रमोद कुमार,राणा रणधीर सिंह सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे.
500 करोड़ होंगे खर्च, दशहरा में िशलान्यास
बरौनी से मोतिहारी तक बिछेगी तेल पाइप लाइन
गोरखपुर से मोतिहारी तक नेचुरल गैस पाइप लाइन बिछाने पर विचार
एक हजार करोड़ खर्च करेगी सरकार समारोह को संबोिधत करते मंत्री धर्मेंद्र प्रधान.