23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिमांड होम से फरार तीन बाल कैदी पकड़ाये

नगर पुलिस ने अगरवा चौक से तीनों को दबोचा आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए हुये थे फरार एसपी ने कहा, पुरस्कृत होगी नगर पुलिस टीम मोतिहारी : रिमांड होम से बाल बंदियों का पलायन नहीं रूक रहा. बुधवार की रात वेंटिलेटर तोड़ तीन बाल बंदी फरार हो गये. हालांकि नगर पुलिस ने तीनों […]

नगर पुलिस ने अगरवा चौक से तीनों को दबोचा

आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए हुये थे फरार
एसपी ने कहा, पुरस्कृत होगी नगर पुलिस टीम
मोतिहारी : रिमांड होम से बाल बंदियों का पलायन नहीं रूक रहा. बुधवार की रात वेंटिलेटर तोड़ तीन बाल बंदी फरार हो गये. हालांकि नगर पुलिस ने तीनों बाल बंदियों को अगरवा चौक के पास दबोच लिया. तीनों संदिग्ध हालत में ओवरब्रिज से उतर झटकते हुए आगे बढ रहे थे. उस समय करीब 12 बज रहा होगा. पुलिस ने तीनों को संदेह के आधार पर पकड़ पूछताछ की तो बताया कि रिमांड होम से भागे है.
पकड़े गये बाल बंदियों में छतौनी बंगाली कॉलोनी का अमन कुमार, शहर के बेलबनवा का जिया सहनी व बेतिया आइटीआई कॉलोनी का मिथुन चौधरी है. एसपी जितेंद्र राणा ने बताया कि अमन के विरुद्ध छतौनी थाना में कांड संख्या304/15(अपहरण), जिया सहनी पर नगर थाना कांड संख्या 579/15(अपहरण) व मिथुन पर बेतिया मुफस्सिल थाना कांड संख्या 288/16 (बाइक लूट) का मामला दर्ज है. पुलिस को आशंका है कि तीनों बाल बंदी किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने के लिए रिमांड होम का वेंटिलेटर तोड़ बुधवार की रात फरार हुए थे.
एसपी ने बताया कि उनकी गिरफ्तारी बड़ी उपलब्धि है. इसके लिए नगर इंस्पेक्टर अजय कुमार सहित रात्री गश्ती दल में शामिल पुलिस पदाधिकारियों को पुरस्कृत किया जायेगा. उन्होंने बताया कि रिमांड होम के जिम्मेवारी पदाधिकारियों को बार-बार हिदायत दी जा रही है, बावजूद बाल बंदियों का पलायन नहीं रूक रहा. यह मामला काफी गंभीर बन गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें