मोतिहारी : छतौनी एनएच 28 पर गुरूवार की सुबह केला लदा एक 407 ट्रक पलट गया. घटना में चालक व खलासी घायल हो गये. घटना के पीछे सड़क निर्माण कंपनी की लापरवाही बतायी जा रही है. जानकारी के अनुसार, एनएच 28 का निर्माण कार्य काफी धीमी गति से चल रहा है.
सड़क निर्माण कंपनी द्वारा कही मिट्टी तो कही स्टोन गिरा कर छोड़ दिया गया है, लेकिन सड़क पर आवागमन की सुविधा पर कोई ध्यान नहीं है. सड़क पर जगह-जगह गड्डा बन गया है. इसके कारण आये दिन हादसे हो रहे है. स्थानीय व्यवसायियों व ग्रामीणों ने दस रोज पहले निर्माण कंपनी की मनमानी के कारण एनएच 28 को जामकर प्रदर्शन किया था, बावजूद कंपनी पर कोई असर नहीं पड़ा.