मोतिहारी : नगर थाना के श्रीकृष्ण नगर मुहल्ला स्थित रौशन टेलीकॉम में अज्ञात चोरों ने दुकान का ताला तोड़ कर लगभग तीन लाख रूपये की संपत्ति चोरी कर ली. दुकान के मालिक नीतेश रौशन ने नगर थाना में आवेदन देते हुए बताया कि मंगलवार की देर रात्री लगभग दो बजे अज्ञात चोरो ने दुकान का ताला तोड़ कर दुकान में रखे 15 पीस नया मोबाइल जिसकी कीमत 80 हजार रूपया, रिचार्ज के लिए रखे गये बारह मोबाइल जिसकी कीमत 15 हजार, लैपटॉप, सभी कंपनियों के कूपन लगभग 60 हजार एवं गल्ला में दो दिनों से रखे पैसे एक लाख बीस हजार की चोरी कर ली.
श्री रौशन ने बताया गल्ला में ठंढा, रिजार्ज सहित दो दिनों की बिक्री का पैसा रखा गया था. वही बुलआ गुमटी के पास भी एक दुकान में चोरी हुई है. जिसकी सूचना नगर पुलिस को नही मिली है.