जिला उत्पाद पुलिस की कमी
Advertisement
पांच अधिकारियों के जिम्मे शराबबंदी
जिला उत्पाद पुलिस की कमी आधे से अधिक स्वीकृत पद हैं खाली मोतिहारी : ड्राई स्टेट की घोषणा के बाद उत्पाद पुलिस के कंधों पर जिम्मेदारियों का बोझ बढ़ा है. अवैध करोबारियों पर नजर रखने के साथ अब उत्पाद पुलिस को नशेड़ियों की खबर भी रखनी पड़ रही है. जबकि उत्पाद पुलिस के संसाधनों का […]
आधे से अधिक स्वीकृत पद हैं खाली
मोतिहारी : ड्राई स्टेट की घोषणा के बाद उत्पाद पुलिस के कंधों पर जिम्मेदारियों का बोझ बढ़ा है. अवैध करोबारियों पर नजर रखने के साथ अब उत्पाद पुलिस को नशेड़ियों की खबर भी रखनी पड़ रही है. जबकि उत्पाद पुलिस के संसाधनों का ख्याल नहीं रखा गया. लिहाजन पुरानी संसाधनों से ही काम चलाना पड़ रहा है. जिला में उत्पाद पुलिस की स्थिति भी पटेहाली जैसी है. सीमाई क्षेत्र के 27 प्रखंडों के बड़े भू-भाग का पूर्वी चंपारण जिला की जिम्मेवारी महज पांच पदाधिकारियों के कंधों पर है. जिला उत्पाद अधीक्षक की मोनिटरिंग में एक इंस्पेक्टर एवं चार सब इंस्पेक्टर की नियुक्ति की यहां नियुक्ति है.
जबकि पदाधिकारियों के स्वीकृत आधे से अधिक पद रिक्त है. जिले में उत्पाद सिपाही के स्वीकृति के विरूद्ध रिक्ता का भी यही हाल है. ऐसी स्थिति में पूर्ण शराब बंदी को लेकर कार्रवाई में विभागीय पदाधिकारी एवं जवानों की कमी प्रभावित कर रही है.
कार्रवाई में हो रही दिक्कत
स्वीकृत पद के विरुद्ध पदाधिकारियों एवं जवानों की कमी है. इसको लेकर विभाग को पत्र लिखा गया है. हैंड की कमी से कार्रवाई में दिक्कत होती है.
केशव कुमार झा, उत्पाद अधीक्षक
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement