सुगौली : रक्सौल-सुगौली राजकीय उच्च पथ 28ए स्थित सिकरहना पुल से एक बस पलट गयी, जिसमें आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस निरीक्षक अनिल कुमार और थानाध्यक्ष कुमार रौशन ने घायलों को स्थानीय पीएचसी केंद्र पहुंचाया, जहां आंशिक रूप से घायलों का इलाज कर छुट्टी दे दी गयी है, जबकि गंभीर रूप से घायल उत्तर प्रदेश गांजीपुर के मदन चौधरी और राजाराम निषाद का इलाज चल रहा है.
पुलिस से मिली सूचना के अनुसार रक्सौल से आ रही ब्याहुत ट्रेवल्स बस जैसे ही सिकरहनाा पुल के पहले पहुंची की निर्माणाधीन सड़क में पहिया धंस गया और बस पलट गयी. बस संख्या बीआर06एसी/3314 के चालक और खलासी बस पलटते ही फरार हो गये. दुर्घटना होने का मुख्य कारण लंबे समय से सड़क निर्माण कर रही कंपनी की लापरवाही का आरोप स्थानीय लोगों ने लगाया है.
घायलों में पश्चिमी चंपारण जिला के नानोसती के अरविंद कुमार, संदीप कुमार, अखिलेश पटेल, मुस्कान कुमारी, दुर्गा साह, नेपाल के मंजार आलम, नीता देवी आंशिक रूप से घायल है, जिनको प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी कर दिया गया.