मोतिहारी : रेल पुलिस ने मेहसी स्टेशन से एक उचक्के को धर-दबोचा है. दबोचा गया उचक्का वैशाली जिले के महुआवा गांव निवासी अंकित कुमार बताया जाता है. इसके पास से चोरी का तीस सिम, तीन मोबाइल फोन तथा शृंगार की सामग्री जब्त की गयी है. इस संबंध में रेल थाना कांड संख्या 18/16 दर्ज कर उक्त उचक्के को बेतिया जेल भेज दिया गया है.
रेल थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि उक्त व्यक्ति ट्रेन में शृंगार का सामान बेचता था और पलक झपकते ही यात्रियों के सामान व मोबाइल पर हाथ साफ कर देता था. मेहसी रेलवे स्टेशन पर यात्रियों ने उसे धर-दबोचा और पुलिस के हवाले कर दिया.