30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बलुआ चौक पर दो जवानों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

मोतिहारी : शहर के बलुआ चौक पर दो पुलिसकर्मियों को सरेआम दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया. उनकी वरदी फाड़ दी गयी. वरदी से नेम प्लेट व सिर से टोपी भी छीन लिया गया. दोनों पुलिसकर्मी शहर में ट्रैफिक ड्यूटी कर रहे थे. उनका कुसूर सिर्फ इतना था कि महागंठबंधन के एक नेता को ट्रैफिक रूल का […]

मोतिहारी : शहर के बलुआ चौक पर दो पुलिसकर्मियों को सरेआम दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया. उनकी वरदी फाड़ दी गयी. वरदी से नेम प्लेट व सिर से टोपी भी छीन लिया गया. दोनों पुलिसकर्मी शहर में ट्रैफिक ड्यूटी कर रहे थे. उनका कुसूर सिर्फ इतना था कि महागंठबंधन के एक नेता को ट्रैफिक रूल का उल्लंघन करने से रोक दिया था.

बताया जाता है कि विवाद मीना बाजार गांधी चौक से शुरू हुआ. वहां शनिवार से वन वे ट्रैफिक रूल लागू है. दोनों पुलिसकर्मी ड्यूटी कर रहे थे. इस दौरान कांग्रेस के नगर अध्यक्ष की बाइक गांधी चौक की तरफ बढ़ी. दोनों पुलिसकर्मियों ने
बलुआ चौक पर
उनकी बाइक रोक दी. उन्हें नियमानुसार नगरपालिका पथ से होकर मीना बाजार जाने को कहा. इसपर कांग्रेस नेता आगबबूला हो गये. आरोप है कि उन्होंने पुलिसकर्मियों को भद्दी गाली दी, उसके बाद कॉलर पकड़ लिया. कहा कि तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई हमारी गाड़ी को हाथ देने की. गांधी चौक पर खड़े नाका एक के प्रभारी धर्मजीत महतो व अन्य पुलिसकर्मियों के हस्तक्षेप से मामला शांत हुआ.
इसके बाद कांग्रेस नगर अध्यक्ष व दोनों पुलिसकर्मी नगर थाना पहुंचे. नगर इंस्पेक्टर ने उनकी बातें सुनी, उसके बाद दोनों पुलिसकर्मियों को पुलिस लाइन भेजा दिया. उनका कहना है कि रास्ते में बलुआ चौक के पास कांग्रेस नगर अध्यक्ष ओसैदुरहमान उर्फ रूमा के साथ दो बाइक पर सवार चार अज्ञात लोगों ने घेर लिया, उसके बाद बेल्ट, चेन छीन डंडे से दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. वर्दी फाड़ दी, वर्दी से नेम प्लेट व सिर से टोपी छीन लिया. घायल पुलिसकर्मी प्रेमनाथ पासवान व प्रितेश कुमार का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. दोनों मुजफ्फरपुर जिला बल में तैनात हैं. मोतिहारी में ट्रेनिंग ले रहे हैं.
घटना को लेकर प्रेमनाथ पासवान ने नगर थाना में आवेदन दिया है. उसने कांग्रेस नगर अध्यक्ष सहित पांच अज्ञात को आरोपित किया है. नगर इंस्पेक्टर अजय कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी गयी है.
दोषियों पर होगी कार्रवाई
एसपी जितेंद्र राणा ने कहा कि पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की घटना गंभीर है. घटना की जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि गांधी चौक पर जाम की समस्या को दूर करने के लिए वन वे ट्रैफिक रूल लागू किया गया था. इसके लिए पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगायी गयी थी.
जवानों ने की बदसलूकी
कांग्रेस के नगर अध्यक्ष ओसैदुरहमान ने कहा कि परिवार के साथ बाजार जा रहे थे. ट्रैफिक चिह्न से आगे बढ़ने पर पुलिसकर्मियों ने रोक दुर्व्यवहार किया. डंडा भी चलाया. इंस्पेक्टर ने थाने पर बुला मामला निबटा दिया. दोनों जवान ने बलुआ में घेर कर मारपीट की. बचाव में हमलोगों ने भी हाथ चलाया. उन्होंने जवानों पर प्राथमिकी दर्ज कराने की बात कही.
कांग्रेस नगर अध्यक्ष सहित चार अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज
ट्रैफिक रूल को लेकर गांधी चौक से शुरू हुआ विवाद
वरदी फाड़ी, नेम प्लेट व टोपी छीनी
घायल पुलिसकर्मियों का सदर अस्पताल में हुआ इलाज
ट्रैफिक नियम का उल्लंघन करने से रोका था

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें