मोतिहारी : हुजूर, दवा बाजार से खरीदी ले और जांच भी बाजार से कराइले स. खाना के त मत पूछी कइसन रहेला. दाल के पानी कहे में कौवनों दिक्कत नइखे. उक्त बातें बुधवार की शाम सदर अस्पताल के कालाजार वार्ड के मरीजों ने संयुक्त सचिव के द्वारा पूछने पर मरीजों ने आप बीती बतायी. मरीजों की इतनी बात सुनते ही संयुक्त सचिव हिमांशु राय आग बबूला हो गये.
Advertisement
दवा व जांच बाहर से कराने की बात सुन लगायी फटकार
मोतिहारी : हुजूर, दवा बाजार से खरीदी ले और जांच भी बाजार से कराइले स. खाना के त मत पूछी कइसन रहेला. दाल के पानी कहे में कौवनों दिक्कत नइखे. उक्त बातें बुधवार की शाम सदर अस्पताल के कालाजार वार्ड के मरीजों ने संयुक्त सचिव के द्वारा पूछने पर मरीजों ने आप बीती बतायी. मरीजों […]
मौक पर डीएस डाॅ मनोज कुमार को फटकार लगायी और कहा कि मुख्यमंत्री के सात निश्चियों को हर हाल में पूरा करना है अन्यथा कार्रवाई के लिए तैयार रहें श्री राय क्षेत्रीय उप निदेशक विजय कुमार सिंह के साथ बुधवार की शाम सदर अस्पताल का निरीक्षण कर कई निर्देश दिये . कालाजार वार्ड में धनुव यादव, खूंटी यादव, संगीता कुमारी नीतीश कुमार से पूछताछ की . इसके बाद प्रसूता कक्ष का निरीक्षण कर गंदगी व ब्लड देख बिफरे और सफाई का निर्देश दिया .
पार्क विकिसित करने के निर्देश के साथ पूछ ताछ काउंटर पर चिकित्सकों का रोस्टर लगाने का निर्देश दिया और कहा कि पटाना से ड्यूटी की ट्रेसिंग की जायेगी .
नशा मुक्ति केन्द के संदर्भ में जानकारी प्राप्त की . पूछने पर कहा कि रास्ते में मेहसी स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया गया जहां एक भी चिकित्सक नहीं मिले जिनके खिलाफ पटना पहुंचने पर कार्रवाई की जायेगी . उन्होंने चकिया स्वास्थ्य केन्द्र के जांच की बात भी बतायी .उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों व डीएस को मुख्यमंत्री के सात निश्चयों को हर हाल में पूरा करने का निर्देश देते हुए मरीजों को सही भोजन, दवा व जांच की सुविधा देने का निर्देश दिया.
मौके पर डीएस डॉ मनोज कुमार. डाॅ एचपी ठाकुर,डाॅ रवींद्र वर्मा, डाॅ सुनील कुमार, प्रबंधक विजय कुमार, विनय कुमार मौजूद थे .
स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त सचिव ने किया सदर अस्पताल का निरीक्षण
डीएस व जांचकर्मी को बुलाकर की पूछताछ
पूछताछ काउंटर पर ड्यूटी रोस्टर लगाने का निर्देश
चिकित्सकों की 24 घंटे पटना से होगी ट्रे्सिंग
जांच में मेहसी में ड्यूटी से गायब मिले चिकित्सक
प्रमुख व उपप्रमुख के चुनाव को ले राजनीति गरम
कब किन प्रखंडों में चुनाव
27 जून- पिपराकोठी, बंजरिया, आदापुर, हरसिद्धि, फेनहारा, केसरिया, बनकटवा
28 जून – सुगौली, घोड़ासहन, मेहसी, तेतरिया, संग्रामपुर, छौड़ादानो
29 जून- कोटवा, रामगढ़वा, पहाड़पुर, पकड़ीदयाल, चकिया, चिरैया
30 जून- मोतिहारी, ढाका, मधुबन, अरेराज, रक्सौल
11 जुलाई को तुरकौलिया, पताही, कल्याणपुर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement