मोतिहारी : छतौनी थाना अंतर्गत जमला रोड में दो गुटों के बीच झड़प में एक महिला सहित तीन लोग घायल हो गये. घायलों में लालबाबू राय के अलावे राजकिशोर राय व उसकी पत्नी का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना को लेकर दोनों गुटों ने नगर थाना में आवेदन दिया है. लालबाबू राय ने पुलिस को बताया है कि दरवाजे पर बैठा था. इस दौरान पड़ोसी राजकिशोर राय, मुन्ना कुमार, सरिता कुमारी व रमावती देवी पहुंचे व गाली गलौज शुरू कर दी.
विरोध करने पर फरसा से मार घायल कर दिया. पॉकेट से दो हजार नकद छीनने का भी आरोप लगाया है. वहीं, राजकिशोर राय ने पुलिस को बताया है कि मवेशी को चारा खिला रहा था. इस दौरान लालबाबू राय व गिरजा देवी ने दरवाजे पर पहुंच फरसा से मार घायल कर दिया. आठ हजार नकद व मंगलसूत्र छीनने का आरोप लगाया है. नगर पुलिस ने बताया कि आवेदन को कार्रवाई के लिए छतौनी थाना भेजा जायेगा.