रक्सौल : रक्सौल माल यार्ड में प्रति महीना 60 से 70 रैक क्लिकंर और कोयला उतरता है और इन सभी का अवैध भंडारण रेलवे की जमीन से सटे उत्तर नेपाली रेलवे की जमीन में होता है. इस अवैध भंडारण को लेकर रेलवे के सभी अधिकारी यह कह कर पल्ला झाड़ लेते हैं कि भंडारण नेपाली रेलवे की जमीन में है.
अब तक कोई अधिकारी यह जानने का प्रयास नहीं किया है कि नेपाली रेलवे इस जमीन पर क्लिकंर के अवैध भंडारण के लिए सहमति दी है या नहीं जबकि नेपाली रेलवे की जमीन में रखे इस क्लिकंर से उड़ने वाली धूल से एक-एक लोग परेशान हैं. कई बार इसे हटाने के लिए अवाज उठा , लेकिन हर बार अधिकारी यही कहते हैं कि नेपाली रेलवे की जमीन पर हमारा कोई वश नहीं है. ऐसे में यदि कभी कोई लॉ एंड ऑर्डर की समस्या उत्पन्न होती है
तो इसकी जिम्मेवार कौन होंगे. बच्चे और बुजुर्ग सभी सड़क पर उतर कर क्लिकंर को यहां से हटाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन यह समस्या घटने की बजाय रोज-रोज बढ़ता ही जा रहा है. क्योंकि नेपाल में सीमेंट उद्योग रोज रोज बढ़ रहा है और इसके लिए क्लिकंर की आपूर्ति रक्सौल से ही होती है.
नियम के मुताबिक रक्सौल यार्ड में क्लिकंर या कोई भी समान उतरता है तो उसे 24 घंटा के अंदर रेलवे रैक प्वाइंट से हटाना होता है. इसके लिए नेपाली व्यापारियों ने नया तरीका अपनाया और क्लिनंर, कोयला, बालू, लोहा सबकुछ उठाकर बगल में नेपाली रेलवे की जमीन पर भंडारण करना शुरू कर दिया.