18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिला स्कूल के छात्रावास में संचालित होगा केविवि

सरकार के निर्देश पर कार्रवाई शुरू डीइओ ने प्राचार्य को दिया छात्रावास उपलब्ध कराने का निर्देश मोतिहारी : महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय का अस्थायी रूप से संचालन जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान(डायट) के पुराने भवन में होगा. भवन को हस्तगत कराने की कार्रवाई शुरू हो गयी है. बिहार सरकार के अपर सचिव के सेंथिल ने […]

सरकार के निर्देश पर कार्रवाई शुरू

डीइओ ने प्राचार्य को दिया छात्रावास उपलब्ध कराने का निर्देश
मोतिहारी : महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय का अस्थायी रूप से संचालन जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान(डायट) के पुराने भवन में होगा. भवन को हस्तगत कराने की कार्रवाई शुरू हो गयी है. बिहार सरकार के अपर सचिव के सेंथिल ने जिलाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिया है. डीएम को लिखे पत्र में अपर सचिव ने मोतिहारी में स्थापित होने वाले महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के अस्थायी रूप से संचालन को लेकर जिला शिक्षा व प्रशिक्षण संस्थान के पुराने भवन को केविवि प्रशासन को तत्काल हस्तगत कराने का निर्देश दिया है.
केंद्र सरकार द्वारा मोतिहारी में महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना की गयी है. इस केविवि के अस्थायी तौर पर संचालन को लेकर विश्वविद्यालय के कुलपति द्वारा स्थानीय स्तर पर राज्य सरकार को भवन उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया था. इस बीच विभागीय पत्रांक 717 दिनांक 20 अप्रैल 2016 के द्वारा कुलपति को निजी भवन किराये पर लेने का निर्देश दिया गया था. किन्तु इस विषय पर उच्च स्तर पर हुए विचार विमर्श के आलोक में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के पुराने भवन में अस्थायी तौर पर संचालन को लेकर उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया है.
ज्ञात हो कि विश्व बैंक परियोजना अंतर्गत डायट मोतिहारी का नया प्रशासनिक भवन, पुरुष-महिला छात्रावास निर्मित किया गया है जिसमें डायट का स्थानांतरण किया जा रहा है. सचिव ने डायट के पुराने भवन को केविवि प्रशासन को हस्तगत कराने का निर्देश दिया है और कहा है कि हाउस कंट्रोलर(अनुमंडल पदाधिकारी) द्वारा किराया निर्धारण को लेकर किया गया निर्णय मान्य होगा.
वहीं प्राचार्य शैलेंद्र ठाकूर ने बताया िक छात्रावास का भवन हस्तगत कराने को लेकर जिलाधिकारी व जिला शिक्षा पदाधिकारी का निर्देश प्राप्त हुआ है. उन्होंने बताया कि छात्रावास में छह हॉल तथा तीन कमरे है.
डीईओ कुमार साहजानंद ने बताया िक विभागीय निर्देश के आलोक में जिला स्कूल के प्राचार्य को केविवि के अस्थायी संचालन को लेकर छात्रावास को कॉलेज प्रशासन को हस्तगत कराने का निर्देश दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें