18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेल मंत्री के आने से पहले हादसा

गिरी चहारदिवारी. पांच माह पहले स्टेशन के प्लेटफॉर्म-एक पर हुआ था निर्माण रेल मंत्री सुरेश प्रभु के मोतिहारी आगमन के पूर्व रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा घटित हो गया. यहां प्लेटफॉम संख्या के पास नवनिर्मित चहारदिवारी बुधवार दोपहर एकाएक गिर गयी. इससे एक बच्ची की मौत हो गयी जबकि तीन अन्य बच्चे घायल हो गये. […]

गिरी चहारदिवारी. पांच माह पहले स्टेशन के प्लेटफॉर्म-एक पर हुआ था निर्माण

रेल मंत्री सुरेश प्रभु के मोतिहारी आगमन के पूर्व रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा घटित हो गया. यहां प्लेटफॉम संख्या के पास नवनिर्मित चहारदिवारी बुधवार दोपहर एकाएक गिर गयी. इससे एक बच्ची की मौत हो गयी जबकि तीन अन्य बच्चे घायल हो गये. महज यह संयोग ही रहा कि रेल खंड से गुजरने वाली लंबी दूरी की सप्तक्रांति एक्सप्रेस ट्रेन के गुजरने के चंद घंटे पूर्व हादसा हो गया, वरना दर्जनों यात्री इसकी चपेट में आ जाते.
मोतिहारी : बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन पर बुधवार को रेल मंत्री के कार्यक्रम को लेकर तैयारी चल रही थी. तमाम विभाग के अधिकारी व कर्मी तैयारी में जुटे थे. इसी बीच दोपहर स्टेशन के प्लेटफॉम एक का नवनिर्मित चहारदिवारी धरासायी हो गयी. करीब सौ फिट लंबी दीवार का एक बड़ा हिस्सा टूट कर कई भाग में बंट गया. घटना में पास में खेल रहे चार बच्चे इसकी चपेट में आ गये. आसपास में कोहरा मच गया.
लोगों ने हिम्मत दिखायी और आनन-फानन में मशक्कत कर दबे बच्चे को निकाला. महज यह संयोग ही रहा कि यह घटना दिन के करीब 12:30 बजे हुई. यदि अप सप्तक्रांति के आने के दौरान ऐसी घटना होती तो दर्जनों लोग इस हादसे के शिकार होते. चुकी लंबी दूरी की सप्तक्रांति एक्सप्रेस के यात्रियों की बड़ी तदाद घटना स्थल वाले जगह के आसपास ट्रेन पकड़ने लिए रोजाना खड़े होते हैं. ऐसे में घटना के दौरान कई लोग चपेट में आ सकते थे. वहीं, दूसरी तरफ रेल मंत्री के 10 जून को होने वाली यात्रा के दौरान भी अगर ऐसी घटना होती तो सैकड़ों लोग इस हादसे में चोटिल हो सकते थे.
निर्माण पर उठ रहे सवाल: यात्री सुविधाओं को लेकर रेलवे इंजीनियरिंग सेल द्वारा निर्माण कराये जा रहे भवन एवं निर्माण कार्यों के गुणवत्ता पर इस हादसे के बाद सवाल उठने लगे हैं. इस घटना को लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं हैं. घटना स्थल निर्माण कार्य की गुणवत्ता को लेकर जितने लोग उतनी बातें हो रही थीं. सभी हादसे को लेकर रेलवे इंजीनियरिंग सेल के अधिकारी एवं कर्मी को दोषी ठहरा रहे थे.
फरवरी माह तैयार हुई थी दीवार: पांच माह पूर्व चहारदिवारी फरवरी में बन कर तैयार हुई थी. इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारी की माने तो निर्माण के साथ ही मापी पुस्तिका भी जेई ने बुक कर दिया और जिसके आधार पर संवेदक को रेलवे से राशि भी भुगतान हो चुका है.
एक करोड़ 53 लाख की है योजना :बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन के डेब्लपमेंट को रेलवे ने ग्लोबल टेंडर किया. इसके लिए एक करोड़ 53 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गयी. इसमें स्टेशन प्लेटफॉम की चौड़ीकरण के साथ चहारदीवारी का निर्माण कार्य एवं सेड का निर्माण कराया जाना था.
कंस्ट्रक्शन एजेंसी पर प्राथमिकी दर्ज : चहारदिवारी निर्माण कराने वाले समस्तीपुर के दीलिप कुमार कंस्ट्रक्शन के विरुद्ध बापूधाम मोतिहारी रेल थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. एइएन रंजीत कुमार राय के निर्देश पर आइओडब्लू श्री वर्मा ने संवेदक दिलीप के खिलाफ घटिया निर्माण मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी.
10 को मोतिहारी में है केंद्रीय मंत्री का कार्यक्रम, तैयारी में जुटे थे अधिकारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें