मोतिहारी : छपवा कांड का मुख्य गुनाहगार घटना के नौ दिन बाद भी पुलिस की पकड़ से बाहर है. वहीं, इस हादसे में घायल 21 लोगों में से अब तक 13 लोगों के मौत इलाज के दौरान हो गयी है. अब तक मुख्य गुनाहगार लालबाबू साह के पकड़ में नहीं आने से स्थानीय लोग पुलिस […]
मोतिहारी : छपवा कांड का मुख्य गुनाहगार घटना के नौ दिन बाद भी पुलिस की पकड़ से बाहर है. वहीं, इस हादसे में घायल 21 लोगों में से अब तक 13 लोगों के मौत इलाज के दौरान हो गयी है. अब तक मुख्य गुनाहगार लालबाबू साह के पकड़ में नहीं आने से स्थानीय लोग पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाने लगे हैं. हालांकि इस हादसे में लालबाबू का पुत्र भी गंभीर रूप से घायल है. यह घटना 31 मई शाम की है.
इसको लेकर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अजय कुमार वर्मा ने धंधेबाज लालबाबू साह पर कांड-119/16 के तहत सुगौली थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. बावजूद उसके आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई.
जानकारी के अनुसार, लालबाबू साह किसी गैस एजेंसी का कर्मचारी है. रामगढ़वा निवासी श्री साह की छपवा चौक पर चूल्हा मरम्मत करने की दुकान थी. जहां उसका पुत्र चूल्हा बनाने की आड़ में गैस रिफिलिंग का काम करता था. लाल बाबू गैस सिलिंडर उपभोक्ताओं तक पहुंचाने के क्रम में गैस दुकान पर उतार देता था. घटना के समय पास के एक अवैध गोदाम में सिलिंडर रखा हुआ था जिसे हटा दिया गया. आखिर रिफिलिंग व अवैध गैस भंडारण से क्या स्थानीय अधिकारी अनभिज्ञ थे. अधिकारियों के द्वारा अवैध रिफिलिंग करने व टैंकरों से गैस कटिंग करने वालों को खिलाफ टीम गठित हुई तो कार्रवाई क्या हुई.
एमओं के बयान पर सुगौली में दर्ज है प्राथमिकी
छापेमारी टीम का भी नहीं दिख रहा असर
लालबाबू की खोज जारी
छपवा कांड के आरोपित का पुत्र घायल व इलाजरत हैं. आरोपित लालबाबू की खोज में छापेमारी जारी है. गैस कहां से आता था. इस की भी जांच पुलिस कर रही है
पंकज रावत, डीएसपी सदर, मोतिहारी