रक्सौल : व्यवसायी सुरेश केडिया के अपहरण के तार शातिर संतोष झा गिरोह से जुड़ रहे हैं. मोतिहारी पुलिस इस दिशा में काम कर रही है. दरभंगा में सड़क निर्माण कंपनी के दो इंजीनियरों की हत्या के बाद गिरोह का सदस्य मुकेश पाठ नेपाल भाग गया था. इसकी जानकारी उस समय सामने आयी थी. पुलिस […]
रक्सौल : व्यवसायी सुरेश केडिया के अपहरण के तार शातिर संतोष झा गिरोह से जुड़ रहे हैं. मोतिहारी पुलिस इस दिशा में काम कर रही है. दरभंगा में सड़क निर्माण कंपनी के दो इंजीनियरों की हत्या के बाद गिरोह का सदस्य मुकेश पाठ नेपाल भाग गया था. इसकी जानकारी उस समय सामने आयी थी.
पुलिस को जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक मुकेश पाठक ने नेपाल को अपना केंद्र बना रहा था. हाल में वो नेपाल से ही मोतिहारी व रक्सौल के व्यापारियों से रंगदारी की मांग कर रहा था. हाल में ऐसा एक मामला सामने आया था. माना जा रहा है कि सुरेश केडिया के अपहरण में मुकेश पाठक के साथी शामिल हैं. पुलिस उसे पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है. एसपी जीतेंद्र राणा खुद इसकी निगरानी कर रहे हैं.
अपहरण में भारतीय अपराधी
सुरेश केडिया को अगवा किये जाने से नेपाल के बड़े व्यवसायी दहशत में हैं. वो सुरेश केडिया की जल्द रिहाई की मांग कर रहे हैं. इसके लिए लगातार नेपाल पुलिस पर दबाव बनाये हुये हैं. नेपाल के नारायणी अंचल के एसएसपी नारायण सिंह थापा ने बताया कि अपहरण में भारतीय अपराधियों का हाथ है, जिनकी गिरफ्तारी के लिए हम मोतिहारी एसपी से संपर्क में हैं. वहां कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है, जिनसे पूछताछ हो रही है.