18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीज खरीद की रसीद जरूर लें

गेहूं की तर्ज पर धान के लिए भी डीसीआर योजना आरंभ 34 लाख हेक्टेयर में 113.10 एमटी खरफ उत्पादन का लक्ष्य बीज की रसीद रहने पर ही भविष्य में शिकायत पर कार्रवाई हो सकेगी कृषि सलाहकार पहुंचायें योजनाओं का लाभ मोतिहारी : गेहूं के लिए श्री विधि की तर्ज पर धान के लिए भी सरकारी […]

गेहूं की तर्ज पर धान के लिए भी डीसीआर योजना आरंभ

34 लाख हेक्टेयर में 113.10 एमटी खरफ उत्पादन का लक्ष्य
बीज की रसीद रहने पर ही भविष्य में शिकायत पर कार्रवाई हो सकेगी
कृषि सलाहकार पहुंचायें योजनाओं का लाभ
मोतिहारी : गेहूं के लिए श्री विधि की तर्ज पर धान के लिए भी सरकारी ने डीसीआर जीरो टीलेज खेती योजना आरंभ की है. इसके लिए बिहार के सभी जिलों के लिए मौसम व भूमि के अनुसार लक्ष्य दिये गये हैं. पूर्वी चंपारण में यह लक्ष्य 13 सौ एकड़ का है.बिहार सरकार के कृषि सचिव नर्मदेश्वर लाल ने कहा श्रीविधि खेती निर्धारित लक्ष्य से अधिक नहीं हाेने पर कृषि अधिकारियों के प्रति नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरीके से की गई खेती से उपज अधिक होती है.
उन्होंने खरीफ खेती के बात कहा कि बिहार के लिए 34 लाख हेक्टेयर भूमि में 113.10 लाख एमटी खरीफ उत्पादन का लक्ष्य रखा गया है .इसमें धान 95.20 लाख एमटी, मक्का 15.50 लाख एमटी, मरूआ 0.5 लाख एमटी निर्धारित लक्ष्य है .इसमें पूर्वी चम्पारण में 2 लाख 27 हजार हेक्अेयर खरीफ खेती का लक्ष्य है .
श्री लाल ने किसानों को सलाह दी कि धान व अन्य बीज खरीदते समय दुकानदार से रसीद जरूर लें ताकि बीज नहीं उगने या अन्य परिस्थितियों में संबंधित दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई की जा सके. उन्होनें दुकानदारों को भी उन्नत बीज किसानों के बीच उपलब्ध कराने की सलाह दी . गांव स्तर पर तैनात कृषि सलाहकार व अन्य जिम्मेवार अधिकारी किसानों के बीच जायें और सलाह देते हुए सरकारी की योजनाओं का लाभ पहुंचाये अन्यथा शिकायत मिलने पर बख्शे नहीं जायेंगे .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें