चिरैया : अज्ञात अपराधियों ने भाजपा विधायक रणधीर सिंह के रिश्तेदार कोल्डड्रिंक व्यवसायी के मैनेजर को गोली मार घायल कर देने के मामले में थाना में एक प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. घटना थाना क्षेत्र के अहिरौलिया गांव निवासी उदय सिंह ने अज्ञात अपराधियों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
प्रतिदिन की तरह घोड़ासहन व भेलवा सहित अन्य जगहों पर रामबाबू कुंअर का ठंडा कोल्ड ड्रिंक सप्लाई होता है. सभी का पैसा वसूली कर लाया जाता है. कहा गया है कि ज्यों ही मोतनाजे गांव के पास सुनसान जगह पर पहुंचा कि एक बाइक के साथ खड़े अपराधियों ने मेरे बाइक को रोकना चाहा तो स्थिति खराब देख भागने लगा कि पीछे से गोली मार घायल कर दिया. उन्होंने प्राथमिकी में कहा है कि जब मैं नहीं भागता तो पैसा लूटी जाती व जान भी चली जाती. इधर थानाध्यक्ष विजय कुमार यादव ने बताया कि जांच की जा रही है. घायल व्यवसायी को रहमानियां नर्सिंग होम में भरती कराया गया है़