23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फुल लोड आपूर्ति पर खपत 15 मेगावाट

समस्या. आंधी में पोल टूटने से शहर के कई इलाकों में िबजली सप्लाई ठप सोमवार की शाम तेज आंधी के साथ बारिश व मंगलवार की सुबह मोतिहारी सहित कई क्षेत्रों में बारिश होने से बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई है. मोतिहारी : आंधी से कहीं पोल टूटा तो कहीं तार पर पेड़ों की डालियां झूलती नजर […]

समस्या. आंधी में पोल टूटने से शहर के कई इलाकों में िबजली सप्लाई ठप

सोमवार की शाम तेज आंधी के साथ बारिश व मंगलवार की सुबह मोतिहारी सहित कई क्षेत्रों में बारिश होने से बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई है.
मोतिहारी : आंधी से कहीं पोल टूटा तो कहीं तार पर पेड़ों की डालियां झूलती नजर आयी. नतीजा बिजली आपूर्ति पर पड़ा. सोमवार शाम से ठप बिजली आपूर्ति कई क्षेत्रों में देर रात तो कई में सुबह बहाल हुई.
छतौनी क्षेत्र के उपभोक्ता अशोक बाबा, प्रणय कुमार ने बताया कि एनएच पर तार टूटा था जिसे ठीक कर करीब दो बजे रात को बिजली आपूर्ति बहाल हो पायी. इधर, बरियारपुर, बालगंगा, शांतिपुरी, चांदमारी आदि फीडर में देर रात आपूर्ति तो बहाल हुई, लेकिन सभी क्षेत्रों में नहीं हो सकी तभी तो ग्रिड को फुल लोड बिजली मिलने के बाद भी खपत 15 से 20 मेगावाट हो रही है. अरेराज, पहाड़पुर, माधोपुर चकिया आदि में भी आंधी से बिजली आपूर्ति पर असर पड़ा. मंगलवार की सुबह हुई बारिश से भी आपूर्ति पर असर पड़ा.
पोल टूटने से लखौरा फीडर में दूसरे दिन भी आपूर्ति बाधित : आंधी के कारण लखौरा फीडर को जोड़ने वाले 11 हजार वोल्ट के तार व बिजली पोल पर पेड़ गिर जाने के कारण सोमवार तीन बजे से आपूर्ति ठप है जो दूसरे दिन भी रही. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पोल हटाने व तार लगाने की कार्रवाई चल रही है.
देर शाम तक आपूर्ति बहाल हो जानी चाहिए. यहां बता दें कि पोल टूटने के कारण लखौरा के गोला पकड़िया, दोस्तीया, नौरंगिया, ध्रुव लखौरा सहित एक दर्जन से अधिक गांवों के उपभोक्ता परेशान हैं.
कई फीडरों में सुबह में शुरू हुई आपूर्ति
क्या कहते हैं अधिकारी
आंधी व सुबह में हुई तेज पानी के कारण टूटे तार को जोड़ने व बिजली आपूर्ति सुचारु करने में कठिनाई हुई है, लेकिन शाम तक सभी फीडरों में बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गयी है. कहीं से कोई शिकायत मिलती है तो उसका त्वरित समाधान किया जाता है.
सुदर्शन राम, कार्यपालक अभियंता, मोतिहारी
तराई क्षेत्रों में भारी बारिश की संभावना
अदरक, ओल व हल्दी बुआई के लिए अनुकूल है मौसम
48 घंटों में चंपारण के विभिन्न क्षेत्रों में हो सकती है भारी बारिश
मोतिहारी : अगले 24 से 48 घंटों में उतर बिहार के विभिन्न जिलों में गरज वाले बादलों के बनने के साथ वर्ष की संभावना है. मौसम विभाग से मिली जानकारी क अनुसार मैदानी भागों में वर्ष के साथ तेज आंधी आ सकती है. तराई के पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, मधुबनी, शिवहर व सीतामढ़ी आदि में कहीं-कहीं अधिक वर्ष हो सकती है.
इस दौरान अधिकतम तापमान 33 से 35 डिग्री रहने की संभावना है. इस दौरान किसान हल्दी की राजेंद्र, सोनिया, सानाली किस्में लगा सकते हैं. ओल व अदरक की मरान किस्में अच्छी उपज दे सकती हैं. बुआई के लिए भी अनुकूल समय है. आगत खरीफ के लिए बीज खेतों में डाल सकते हैं. बारिश का ले सब्जी की खेती करने वाले किसानों के चेहरे खिल उठे हैं, क्योंकि किसानों को सिंचाई खर्च की बचत होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें