जिलाधिकारी से मिला शिष्टमंडल, दिया ज्ञापन
Advertisement
हत्या के खिलाफ पत्रकारों ने निकाला मौन जुलूस
जिलाधिकारी से मिला शिष्टमंडल, दिया ज्ञापन मोतिहारी : सीवान के पत्रकार राजदेव नंदन की हत्या के खिलाफ सोमवार को पत्रकारों ने मौन जुलूस निकाला. यह जुलूस शहर के ऐतिहासिक गांधी संग्रहालय से निकला जो नगर थाना, सदर अस्पताल व बलुआ होते हुए समाहरणालय पहुंचा. बाद में एक शिष्टमंडल जिलाधिकारी अनुपम कुमार से भेंट कर अपनी […]
मोतिहारी : सीवान के पत्रकार राजदेव नंदन की हत्या के खिलाफ सोमवार को पत्रकारों ने मौन जुलूस निकाला. यह जुलूस शहर के ऐतिहासिक गांधी संग्रहालय से निकला जो नगर थाना, सदर अस्पताल व बलुआ होते हुए समाहरणालय पहुंचा. बाद में एक शिष्टमंडल जिलाधिकारी अनुपम कुमार से भेंट कर अपनी मांगी का ज्ञापन सौंपा. जुलूस में जिले भर के पत्रकारों ने हिस्सा लिया और अपनी एकता का परिचय दिया.
इस दौरान उन्होंने इस घटना की जांच सीबीआइ से कराने, मृतक के आश्रितों को मुआवजा देने, पत्रकारों को सुरक्षा मुहैया कराने आदि मामलों से संबंधित राज्यपाल के नाम ज्ञापन डीएम को सौंपा. शिष्टमंडल में सतीश मिश्र, संजय उपाध्याय, संजय कुमार ठाकुर, विनोद कुमार सिंह, ओजैर अंजुम, सच्चिदानंद सत्यार्थी, इम्तेयाज अहमद, अशोक कुमार वर्मा, सुशील वर्मा, संजय पांडेय, शंभुनाथ झा, रूपेश पांडेय, ध्रुवनारायण सिंह, अमरेश सिंह, अमरेश वर्मा, इंतेजारूल हक, सत्येंद्र झा, रितेश वर्मा, सचिन पांडेय, विजय सिंह, सुजीत पाठक, राजीव गिरि, अकिल मुस्ताक, विनय कुमार, अशरफ आलम, अरुण कुमार सिंह, अमित कुमार, आलोक कुमार, मो एकबाल, विनय कुमार सिंह, अनिल कुमार मिश्रा समेत जिले भर के पत्रकार उपस्थित थे.
डीएम ने गंभीरता से सुनी समस्याएं : जिलाधिकारी अनुपम कुमार ने पत्रकारों की समस्याएं गंभीरता से सुनी और कहा कि प्रशासन हर संभव सहयोग करेगा. कहा कि पत्रकारों की जो भी समस्याएं हैं. प्रशासन गंभीरता से लेगा और उसका निबटारा करेगा. कहा कि यदि कोई पत्रकार कोई हार्ड खबर लिखते हैं और उस खबर से किसी तरह की संभावना की आशंका है तो इसकी गुप्त सूचना उन्हें दें, ताकि उसपर नजर रखा जा सके. वहीं, सर्विस स्पोर्ट्स क्लब के सचिव गोपलजी मिश्रा की अध्यक्षता में स्थानीय गांधी मैदान में शोक सभा का आयोजन सोमवार को किया गया. शोकसभा में खिलाड़ियों के द्वारा दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि व्यक्त की गयी. श्री मिश्रा ने कहा कि पत्रकार प्रजातंत्र के चौथे स्तंभ होते हैं.
ऐसे में यह लेखनी पर हमला है. खिलाड़ियों ने मृतक के आश्रितों के लिए एक करोड़ मुआवजा देने व 17 मई को काला बिल्ला लगा कर काम करने का निर्णय लिया गया. मौके पर क्लब के कप्तान राशिद जमाल खान, विकास कुमार, चंदन कुमार दास, राहुल रंजन, गौरव कुमार, राकेश कुमार अधिवक्ता, मनोज जायसवाल, कन्हैया कुमार,गौरी शंकर राम सहित दर्जनों खिलाड़ियों ने भाग लिया .हत्या की निंदा पूर्वी चंपारण जनवादी लेखक संघ अध्यक्ष धु्रव त्रिवेदी ने भी की. उन्होंने कहा कि पत्रकारिता लोकतंत्र की प्रहरी है. उन पर हमला अभिव्यक्ति पर हमला है. उन्होंने मामले में कार्रवाई करने की मांग की है.
कलम की अभिव्यक्ति की हुई है हत्या: केसरिया. सीवान के पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या के विरोध में सोमवार तीसरे दिन भी केसरिया प्रेस क्लब के पत्रकारों ने काली पट्टी लगा कर विरोध जताया. साथ ही रविवार की शाम कैंडील मार्च निकाला गया. इसमें कहा गया कि यह किसी व्यक्ति की नहीं, बल्कि कलम की अभिव्यक्ति की हत्या है. इसमें शशिकांत सिंह, संजय सिंह, राकेश कुमार, राम कुमारी गिरि, मोहम्मद अशरफ, विजय प्रताप सिंह, वाशुदेव शर्मा, मौलना अनिसूर रहमान, मंजीत कुमार, शंभु महतो शामिल थे.
छौड़ादानो . रेलवे स्टेशन पर लोजपा नेता लिटिल सिंह के आवास पर सोमवार को लोजपा नेताओं की बैठक जिला उपाध्यक्ष राहुल सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई. इसमें श्री सिंह ने बताया कि प्रदेश में जंगलराज हावी हो गया है. उन्होंने कहा कि पत्रकार राजदेव रंजन को शाम के समय भरे बाजार में गोली मारने की घटना की जितनी निंदा हो कम है. राज्य सरकार मृतक पत्रकार के परिवार को आर्थिक सहायता दे और जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित हो.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement