अरेराज : पंचायत चुनाव को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण कराने के लिए निर्वाची पदाधिकारी द्वारा चार पंचायतों से आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर चारों पंचायत में दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है. इसकी जानकारी देते हुए निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि प्रखंड के बभवली, मंगुराहा, सरेया व पीपरा पंचायत से आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के अधिक शिकायत मिलने को लेकर चारों पंचायतों में सहायक दंडाधिकारी व वरीय दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है,
जो 16 से 22 मई तक पंचायत का दौरा कर प्रत्याशी द्वारा किये जा रहे आचार संहिता उल्लंघन की जांच कर कार्रवाई करेंगे. मंगुराहा व बभनवली पंचायत में सहायक दंडाधिकारी राम प्रसाद सिंह, विजय कुमार दास व वरीय दंडाधिकारी के रूप में पुष्प रंजन कुमार व धीरेंद्र कुमार को प्रतिनियुक्ति किया गया है. वहीं, सरेया व पीपरा पंचायत में नवल किशोर शर्मा, हिमांशु पंडित को सहायक दंडाधिकारी जबकि जीपीएस सतीश कुमार व बीएओ राज बिहारी को वरीय दंडाधिकारी बनाया गया है.