मोतिहारी : शहर के खुदानगर मोहल्ला में वार्ड पार्षद सह राजद महिला सेल के जिलाध्यक्ष नसीमा खातून व उनके पुत्र असलम के साथ बदसलूकी व मारपीट की गयी. दोनों अपनी गाड़ी से जा रहे थे. इस दौरान मोहल्ला में बने एक ब्रेकर में गाड़ी फंस गयी, उसके बाद दोनों गुटों में बहस होते-होते मारपीट शुरू हो गयी. घटना को लेकर वार्ड पार्षद नसीमा खातून ने छतौनी थाना में आवेदन दिया है.
उन्होंने मासूम रजा, फिरोज रजा व मिस्टर सहित अन्य को आरोपित किया है. उन्होंने एसपी को भी आवेदन देकर कार्रवाई की गुहार लगायी है. वार्ड पार्षद ने बताया है कि ब्रेकर व नाला में मवेशी का खून व कचरा गिराने को लेकर लोगों ने शिकायत की थी. रविवार को बेटी को डॉक्टर के पास दिखाने जा रहे थे, जहां खतरनाक ब्रेकर में गाड़ी फंस गयी. ब्रेकर बनाने व नाला में कचरा गिराने से मना करने पर उक्त सभी आरोपित उलझ गये. गाली गलौज के साथ मारपीट करने लगे.
छतौनी इंस्पेक्टर विजय यादव ने बताया कि वार्ड पार्षद ने आवेदन दिया है. मामले की छानबीन की जा रही है. उन्होंने बताया कि दूसरे गुट के लोग भी वार्ड पार्षद व उनके पुत्र पर मारपीट करने का आरोप लगा रहे हैं. यहां बताते चले कि राजद नेत्री जिला शांति समिति की अध्यक्ष भी हैं.