21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएम ने की अवर निरीक्षक को बरखास्त करने की अनुशंसा

मोतिहारी : शराब बंदी पर अंकुश लगाने में जिला आबकारी टीम की कार्रवाई से असंतुष्ट जिलाधिकारी अनुपम कुमार ने उत्पाद पुलिस के तीन पदाधिकायों पर कार्रवाई का आर्देश दिया है. इस कड़ी में रक्सौल उत्पाद थाना के प्रभारी अवर निरीक्षक मो सागीर खां को बरखास्त करने की अनुशंसा की है. डीएम ने कार्रवाई को लेकर […]

मोतिहारी : शराब बंदी पर अंकुश लगाने में जिला आबकारी टीम की कार्रवाई से असंतुष्ट जिलाधिकारी अनुपम कुमार ने उत्पाद पुलिस के तीन पदाधिकायों पर कार्रवाई का आर्देश दिया है. इस कड़ी में रक्सौल उत्पाद थाना के प्रभारी अवर निरीक्षक मो सागीर खां को बरखास्त करने की अनुशंसा की है. डीएम ने कार्रवाई को लेकर प्रस्ताव तैयार करने का आदेश उत्पाद अधीक्षक को दिया है. इसके अलावे निरीक्षक राजीव कुमार मिश्रा एवं मधुबन उत्पाद सर्किल सब इंस्पेक्टर अमिताभ कुमार से स्पष्टीकरण पृच्छा किया है.

दोनों पदाधिकारियों से एक सप्ताह के भीतर जवाब मांगा गया है. बताया जाता है कि जवाब संतोषजनक नहीं पाये जाने पर इन दो पदाधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई के लिए विभाग को लिखा जायेगा. उक्त सभी पदाधिकारियों पर यह कार्रवाई की खराब परफॉमेंस को लेकर हुई है. बताया जाता है कि शराब बंदी को लेकर जिला में चलाये जा रहे स्पेशल ड्राइव में इन पदाधिकारियों का परफॉमेंस शून्य है. मामले में उक्त पदाधिकारियों के द्वारा एक की कार्रवाई नहीं किया गया है.
विभागीय समीक्षा के दौरान कार्य से असंतुष्ट जिलाधिकारी ने इनपर कार्रवाई का आदेश दिया. वहीं, उत्पाद अधीक्षक केशव कुमार झा ने बताया कि रक्सौल अवर निरीक्षक के विरुद्ध प्रस्ताव तैयार करने का आदेश प्राप्त हुआ है. रिपोर्ट तैयार कर जिलाधिकारी के अनुशंसा के उपरांत विभागीय कार्रवाई के लिए मुख्यालय को भेज दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें