18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टिकोला तोड़ने को लेकर मारपीट, महिला की मौत

संग्रामपुर : टिकोला तोड़ने को लेकर दो गुटों के बीच हुई मारपीट की घटना में एक महिला की मौत हो गयी. मामला थाना क्षेत्र के भटवलिया पंचायत के वृत्ता मठिया गांव का है. मृतका 55 वर्षीय नंदकुमारी कुंवर उक्त गांव के हरेंद्र गिरि की पत्नी बतायी जाती है. वह पास के बागीचे में आम की […]

संग्रामपुर : टिकोला तोड़ने को लेकर दो गुटों के बीच हुई मारपीट की घटना में एक महिला की मौत हो गयी. मामला थाना क्षेत्र के भटवलिया पंचायत के वृत्ता मठिया गांव का है. मृतका 55 वर्षीय नंदकुमारी कुंवर उक्त गांव के हरेंद्र गिरि की पत्नी बतायी जाती है. वह पास के बागीचे में आम की रखवाली कर रही थी. मंगलवार की संध्या आयी आंधी के बाद बागीचा में टिकोला चुनने को लेकर हुई विवाद में मारपीट में उसकी मौत हो गयी.

घटना के बाद शव को बागीचे में ही छुपा दिया. मृतका के पुत्र चंदन कुमार की सूचना पर थाना पुलिस ने पहुंच शव को कब्जे में लिया. जहां पुलिस अभिरक्षा में पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेजा गया. थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि शव पर कही भी घाव के निशान नहीं है, लेकिन मामला मारपीट का ही लग रहा है. मामले में आवेदन के बाद जांचोपरांत स्थिति स्पष्ट होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें