मोतिहारी : अक्षय तृतीया को लेकर बाजारों में लोगों ने जमकर खरीदारी की. मेन रोड स्थित यमुना प्रसाद कृष्ण कुमार ज्वेलर्स पर ग्राहकों की भारी भीड़ दिख रही थी. वहीं, रामजी प्रसाद ज्वेलर्स के प्रोपराइटर जितेंद्र कुमार व धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि अक्षय तृतीया के दिन खरीदारी शुभ माना जाता है.
वहीं, बलुआ चौक आनंद बाजार स्थित राज ज्वेलर्स के प्रोपराइटर जायसवाल जी व अभिषेक रंजन ने कहा कि अक्षय तृतीया को लेकर ग्राहकों में उत्साह दिख रहा था. सोमवार को इस पर्व के पड़ने पर इसे महाफल दायक माना जाता है़ अक्षय तृतीया को किये गये स्नान, जप, तप, हवन तथा दान आदि कर्मों का शुभ व अन्नत फल मिलता है. इसकी को ले काफी लोगों ने दान आदि किया.