मोतिहारी : मुफस्सिल थाना अंतर्गत मिशन कंपाउंड मोहल्ला में छोटे भाई ने संपत्ति विवाद में राजमणी कुमार व उसकी पत्नी पल्लवी कुमारी को घर में कैद कर बेरहमी से पीटा गया. घर से सारा सामान निकाल कर फेंक दिया गया. इतना ही नहीं भाई व भाभी को घर में कैद कर मेन गेट में ताला […]
मोतिहारी : मुफस्सिल थाना अंतर्गत मिशन कंपाउंड मोहल्ला में छोटे भाई ने संपत्ति विवाद में राजमणी कुमार व उसकी पत्नी पल्लवी कुमारी को घर में कैद कर बेरहमी से पीटा गया.
घर से सारा सामान निकाल कर फेंक दिया गया. इतना ही नहीं भाई व भाभी को घर में कैद कर मेन गेट में ताला जड़ फरार हो गया. धमकी दी कि वापस आकर हत्या कर देगा. जान बचाने के लिए राजमणी दीवार तोड़ बाहर निकला, उसके बाद एसपी जितेंद्र राणा सहित थानाध्यक्ष किशोरी चौधरी को मोबाइल पर घटना की सूचना दी.
थानाध्यक्ष सूचना मिलते ही दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. मेन गेट का ताला तोड़ पल्लवी व उसके बच्चों को कैद से मुक्त कराया. थानाध्यक्ष ने कहा कि संपत्ति को लेकर भाइयों के बीच विवाद है. आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. पीड़ित राजमणी के अनुसार, मां वीणा देवी के नाम से एक कट्ठा जमीन मिशन कंपाउंड में है. उस जमीन पर मकान है, जिसमें दोनों भाइयों का बराबर का हिस्सा है.
राजमणी के अनुसार, उसका छोटा भाई नीलमणी कुमार व पत्नी मनीषा देवी घर पर रहती है, जबकि वह परिवार के साथ पटना में प्राइवेट नौकरी करता है. जमीन सहित मकान हड़पने के लिए छाेटा भाइ हमेशा साजिश रचता है. मां के श्राद्धकर्म में घर के सभी सदस्यों के सामने जमीन व मकान में हिस्सा मांगने पर जान मारने की धमकी दी थी.
इस संबंध में मुफस्सिल थाना में एक आवेदन भी दिया था. इधर, गुरुवार को सपरिवार पटना से घर आया. नीलमणी ने पहले तो घर में घुसने नहीं दिया. जबरन घर के अंदर घुस पत्नी के साथ मिलकर मारपीट की, उसके बाद घर में कैद कर दिया. मेन गेट में ताला मार यह करते हुए निकल गया कि वापस आकर तुम्हारी हत्या कर देंगे. थानाध्यक्ष ने कहा कि मामले की छानबीन शुरू कर दी गयी है.