रक्सौल : समय के साथ अधिकारी आते हैं और चले जाते हैं, लेकिन उनके द्वारा किये गये कार्य हमेशा याद रहते हैं. ये बातें आरपीएफ निरीक्षक मनोज कुमार यादव ने रविवार को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट रक्सौल में आयोजित विदाई समारोह में कहीं. विदाई समारोह आरपीएफ निरीक्षक अशोक कुमार के सम्मान में आयोजित किया गया था. इस दौरान आरपीएफ कर्मियों के द्वारा निवर्तमान निरीक्षक श्री कुमार को दोशाला ओढ़ाकर सम्मानित किया गया.
इस दौरान आधिकारिक तौर पर दो अधिकारियों ने एक दूसरे को चार्ज हैंडओवर किया. ज्ञात हो कि रक्सौल आरपीएफ निरीक्षक अशोक कुमार को सीआइबी नार्थ का प्रभारी बनाया गया है. वहीं, सीआइबी नार्थ के प्रभारी मनोज कुमार यादव को रक्सौल आरपीएफ का प्रभारी बनाया गया है. मौके पर सब इंस्पेक्टर एलपी साहु व बीके बास्की मौजूद थे.