रक्सौल : राजा सहित की राज संस्था की मांग को लेकर रविवार को वीरगंज में राजावदी संगठन नेपाल राष्ट्रवाद संघ पर्सा के द्वारा टाटा सूमो रैली निकाली गयी. वीरगंज के घंटाघर चौक से निकली रैली नगर परिभ्रमण के बाद काठमांडू प्रस्थान कर गयी. इसकी जानकारी देते हुए नेपाल राष्ट्रवाद संघ के अध्यक्ष जनक साह ने बताया कि रैली काठमांडू पहुंच कर पूर्व राजा ज्ञानेंद्र साह से मिलकर विनती पत्र देगी. इसमें राजतंत्र की वापसी की मांग शामिल होगी.
उन्होंने कहा कि अभी देश में अशांति का माहौल चल रहा है और देश में शांति व सुव्यवस्था को कायम करने के लिए राजा से बेहतर कोई विकल्प नहीं है. ऐसे में नेपाली जनता की हित का ख्याल रखते हुए राजा ज्ञानेंद्र से पुन: देश की सत्ता अपने हाथ में लेने की अपील हमलोग करेंगे. उन्होंने कहा कि हमलोग राजतंत्र की वापसी के लिए अनशन करने से लेकर प्राण त्याग करने को भी तैयार हैं, लेकिन राजा को सत्ता में लाकर ही छोड़ेंगे.