मोतिहारी : पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण व भयमुक्त संपन्न कराने के लिए तीन नक्सली सहित 13 बदमाशाें पर अब तक सीसीए की कार्रवाई हुई है. नक्सली नन्हक पासवान (चिरैया), रूदल पासवान व जगत पासवान (लखौरा), के अलावे अपराधी रंजीत कुमार (छतौनी), अमरेंद्र प्रसाद (झरोखर), प्रेम पासवान(लखौरा),
अंशु सिंह (चिरैया), होरिल सिंह (चिरैया),हितलाल पासवान व प्रमोद सिंह (कुंडवाचैनपुर),मुकेश सिंह (मुफस्सिल लोकसा), बालदेव सहनी (मुफस्सिल भटहा) व जितेंद्र सहनी (मुफस्सिल मधुबनी मठिया) पर सीसीए की कार्रवाई हुई है. एसपी जितेंद्र राणा ने बताया कि जिन बदमाशों पर सीसीए लगा है. उन्हें इलाके से बाहर रहना है. उनको हाजिरी दूसरे थाना में लगानी है.