18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीलाम पत्र कार्यालय ने खारिज की मनू ट्रेडर्स एंड राइस मिल की आपत्ति

धान प्राप्त कर चावल नहीं देने वाले मिलरों पर विभागीय कार्रवाई तेज हो गयी है. जिला नीलाम पत्र कार्यालय इस बाबत काफी गंभीर है और राशि वसूली के लिए कार्रवाई कर रहा है. मोतिहारी : जिला नीलाम पत्र कार्यालय ने मनू ट्रेडर्स एंड राइस मिल की आपत्ति को खारिज कर दिया है. दोनों पक्षों के […]

धान प्राप्त कर चावल नहीं देने वाले मिलरों पर विभागीय कार्रवाई तेज हो गयी है.

जिला नीलाम पत्र कार्यालय इस बाबत काफी गंभीर है और राशि वसूली के लिए कार्रवाई कर
रहा है.
मोतिहारी : जिला नीलाम पत्र कार्यालय ने मनू ट्रेडर्स एंड राइस मिल की आपत्ति को खारिज कर दिया है. दोनों पक्षों के अधिवक्ताओं द्वारा दी गयी दलील व आवश्यक कागजात की समीक्षा के बाद यह निर्णय लिया है और हर हाल में आगामी छह मई तक एक करोड़ 20 लाख 21 हजार 848 रुपये अदा करने का निर्देश दिया है.
जानकारी देते हुए जिला नीलाम पत्र पदाधिकारी चंदन कुमार ने सोमवार को बताया कि उक्त मिल के संचालक शशिभूषण ने आपत्ति पत्र दायर किया था. मिलर की ओर से वरीय अधिवक्ता राजेश कुमार एवं जयलाल सिंह तथा सरकार की ओर से सरकारी अधिवक्ता हरेंद्र सिंह व निगम की ओर से अधिवक्ता लखिंद्र यादव ने बहस की.
पीडीआरएक्ट की धारा-9 के तहत देनदार शशिभूषण द्वारा दर्ज आपत्ति को खारिज कर दिया गया. नीलाम पदाधिकारी श्री चंदन ने बताया कि करोड़ों रुपये का धान प्राप्ति कर चावल नहीं देने वाले मिलरों पर विभागीय कार्रवाई तेज कर दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें