शिक्षक के घर में घुस नकद व आभूषण पर किया हाथ साफ
Advertisement
श्रीकृष्ण नगर के दो घरों से चार लाख की चोरी
शिक्षक के घर में घुस नकद व आभूषण पर किया हाथ साफ पड़ोस के घर से चोरों ने गायब किया मोबाइल मोतिहारी : शहर के श्रीकृष्ण नगर मोहल्ला में बुधवार की रात चोरों ने दो घरों को निशाना बनाया. शिक्षक आनंद कुमार के घर में घुस नकद सहित लाखों का आभूषण गायब कर दिया. वहीं, […]
पड़ोस के घर से चोरों ने गायब किया मोबाइल
मोतिहारी : शहर के श्रीकृष्ण नगर मोहल्ला में बुधवार की रात चोरों ने दो घरों को निशाना बनाया. शिक्षक आनंद कुमार के घर में घुस नकद सहित लाखों का आभूषण गायब कर दिया. वहीं, उनके पड़ोसी के घर से मोबाइल चोरी कर लिया. परिवार के सभी लोग अपने-अपने कमरे में सो रहे थे. इस दौरान चोरों ने बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दिया. सुबह होने पर घर वाले जगे तो सामान तितर-बितर देख घटना की जानकारी नगर पुलिस को दी.
नगर थाना के दारोगा राजन कुमार पांडेय ने दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंच छानबीन की, लेकिन हर बार की तरफ यहां भी चोरों का कोई सुराग नहीं मिला. घटना को लेकर गृहस्वामी आनंद कुमार ने नगर थाना में आवेदन दिया है. नगर इंस्पेक्टर आरपी वर्मा ने बताया कि घटना की पड़ताल की जा रही है. श्री कुमार ने पुलिस को बताया है कि रात परिवार के सभी लोग कमरे में सो रहे थे. इस दौरान चोर घर में घुसकर आलमीर खोल उनके रखा चार हजार नकद व करीब चार लाख का आभूषण गायब कर दिया. चोरों ने आभूषण का डब्बा कैंपस में फेंक दिया था.
सुबह होने पर देखा कि आलमीरा का सारा सामान कमरे में तितर-बितर है. पड़ोसी चंद्रकेत नारायण सिंह के घर में भी घुसकर चोरों ने कीमती मोबाइल चोरी कर लिया है. यहां बताते चले कि शहर में चोराें का उत्पात काफी बढ़ गया है. चांदमारी चिलवनिया मोहल्ला में भी चोरों ने रिटायर बैंक मैनेजर के घर का ताला तोड़ लाखों की संपत्ति पर हाथ साफ किया है. होली से अब तक चोरों ने डेढ़ दर्जन से अधिक घरों का ताला तोड़ व घुस करीब 40 लाख से अधिक की संपत्ति गायब कर दी है. एक भी घटना के खुलासे में पुलिस को सफलता नहीं मिल सकी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement