मोतिहारी : नशामुक्ति केंद्र में शनिवार को दो मरीज आये, जिनमें एक मरीज की स्थिति गंभीर होने के कारण भरती कर लिया गया. भरती किये गये मरीज नगर थाना के मीना बाजार स्थित मसजिद के पास के रहनेवाले हैं. बताया जाता है कि पिछले सात वर्षो से नशा के आदि है. प्रत्येक दिन पांच पाउच पीते है,
जब उन्हें शराब नहीं दिया जाता है तो पागलों की तरह हरकत करते हैं. मुन्ना खां की पत्नी का कहना है कि एक अप्रैल से पूर्णरूपेण शराब बंदी हो गया है और शराब नहीं मिला तो इनका शरीर कांपने लगा. शरीर से पसीना छुटने लगा. शरीर पीला पड़ने लगा तो उन्हें फौरन सदर अस्पताल लाया गया. जहां नशामुक्ति केंद्र में भर्ती कराया गया. वहीं दूसरा मरीज तुरकौलिया थाना के बालगंगा निवासी जगदम्बा यादव है, जिन्हें दवा देकर वापस घर भेज दिया गया.