आकस्मिक स्थिति से निबटने को कलेक्ट्रेट में बना जिला नियंत्रण कक्ष
Advertisement
थाना व प्रखंड स्तर पर क्यूआरटी टीम गठित
आकस्मिक स्थिति से निबटने को कलेक्ट्रेट में बना जिला नियंत्रण कक्ष डीएम व एसपी ने शांतिपूर्ण होली मनाने का किया आह्वान मोतिहारी : होली को ले कर पूरे जिले में पुलिस सतर्कता बढ़ा दी गयी है . क्यूआरटी टीम का गठन किया गया है. सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया गया है कि असमाजिक तत्वों पर […]
डीएम व एसपी ने शांतिपूर्ण होली मनाने का किया आह्वान
मोतिहारी : होली को ले कर पूरे जिले में पुलिस सतर्कता बढ़ा दी गयी है . क्यूआरटी टीम का गठन किया गया है. सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया गया है कि असमाजिक तत्वों पर नजर रखते हुए शराब पीकर हुड़दंग करनेवालों पर कार्रवाई का निर्देश दिया गया है. ऐसे हुड़दंगी किसी समाज के नहीं होते. होली को लेका जिले के 12 थानों व पुलिस अंचलों में विशेष सतर्कता का निर्देश जारी किया गया है. किसी आकस्मिक स्थिति से निबटने के लिए जिला मुख्यालय माेतिहारी के अलावे ढाका में विशेष रूप से नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है. मोतिहारी नियंत्रण कक्ष का नंबर 06252- 230536 जारी किया गया है.
वरीय उप समाहर्ता महमूद आलम को प्रभार देकर उनका नंबर 9431634493 और वरीय प्रभार डीडीसी सुनील कुमार यादव के साथ सदर एसडीओ रजनीश लाल व पुलिस जवानों की तैनाती कर उनका नंबर 9431818359 जारी किया गया है.
डीएम अनुपम कुमार और एसपी जितेंद्र राणा के संयुक्त हस्ताक्षर से जारी निर्देश में ढाका नियंत्रण कक्ष का प्रभारी अपर समाहर्ता अरसद अली को बनाकर उनका नंबर 9473191302 और ढाका थाना का नंबर 06252- 282254 जारी किया है. पंचायत व प्रखंड तथा थाना स्तर पर क्यूआरटी टीम का गठन हल्का
कर्मचारी के नेतृत्व में किया गया है, ताकि असामाजिक तत्वों की पहचान कर कार्रवाई की जा सके. नियंत्रण कक्ष में अतिरिक्त जवानों की तैनाती की गयी है.
संवेदनशील थाने व अंचल
सांप्रदायिक दृष्टिकोण से संवेदनशील माने जाने वाले थाने व अंचल निम्न है. ढाका, पताही, मधुबन, पकड़ीदयाल, सुगौली, तुरकौलिया, बंजरिया, चिरैया, रामढ़वा, कुंडवाचैनपुर, केसरिया, संग्रामपुर थाने व अंचल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement