18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो प्रधानाध्यापक के वेतन पर रोक, डीइओ से स्पष्टीकरण

मोतिहारी : जिलाधिकारी अनुपम कुमार द्वारा गठित टीम के निरीक्षण से जिले के विद्यालयों की स्थिति स्पष्ट होने लगी है. टीम के द्वारा दिये गये जांच प्रतिवेदन के आधार पर जिला शिक्षा पदाधिकारी कुमार सहजानंद ने एनपीएस त्रिवेणी रामगढ़वा व यूएमएस एकडरी छौड़ादानो के प्रधानाध्यापक का वेतन स्थगित करते हुए कारणपृच्छा की है. वहीं, पकड़ीदयाल […]

मोतिहारी : जिलाधिकारी अनुपम कुमार द्वारा गठित टीम के निरीक्षण से जिले के विद्यालयों की स्थिति स्पष्ट होने लगी है. टीम के द्वारा दिये गये जांच प्रतिवेदन के आधार पर जिला शिक्षा पदाधिकारी कुमार सहजानंद ने एनपीएस त्रिवेणी रामगढ़वा व यूएमएस एकडरी छौड़ादानो के प्रधानाध्यापक का वेतन स्थगित करते हुए कारणपृच्छा की है. वहीं, पकड़ीदयाल के प्रखंड साधनसेवी मध्याह्न भोजन योजना से स्पष्टीकरण पूछा है. एनपीएस त्रिवेणी से पूछे गये स्पष्टीकरण में डीइओ ने कहा है कि 31 दिसंबर को जिला स्तरीय टीम के द्वारा विद्यालय का निरीक्षण किया गया.

इसमें पोषाहार वितरण व रोकड़ पंजी जांच टीम को नहीं दिखायी गयी. वहीं, यूएमएस एकडरी छौड़ादानो में दो जनवरी को किये गये निरीक्षण में शिक्षक ओमप्रकाश राय व सुरेश प्रसाद यादव अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित पाये गये. डीइओ ने विद्यालय के एचएम का निरीक्षण के दिन का वेतन स्थगित करने का निर्देश दिया है. वहीं पांच जनवरी को टीम के द्वारा मध्य विद्यालय धनौजी पकड़ीदयाल का निरीक्षण किया गया जहां एमडीएम योजना बंद मिली. योजना बंद होने को लेकर डीइओ ने मध्याह्न योजना के प्रखंड साधनसेवी से कारणपृच्छा की है तथा तीन दिनों के अंदर जवाब देने का निर्देश दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें